देश में बढ़ेगी पायलटों की मांग जानें प्रति वर्ष देश में कितने पायलट होते हैं तैयार
देश में बढ़ेगी पायलटों की मांग जानें प्रति वर्ष देश में कितने पायलट होते हैं तैयार
देश में लगातार हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. इसी को देखते हुए संभावना है कि आने वाले दिनों में विमानों की संख्या में भी हजाफा होगा. इस तरह पायलटों की मांग बढ़ेगी. इसी को देखते हुए केन्द्र सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में उड़ान प्रशिक्षण संस्थानों की संख्या बढ़ा दी है, जिससे ज्यादा पायलटों को ट्रेनिंग दी जा रही है और इस तरह रोजगार केअवसर भी बढ़ेंगे.
नई दिल्ली. आने वाले दिनों में देश में पायलटों की मांग बढ़ेगी. स्वयं नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने स्वीकारा है कि अगले पांच वर्षों में देश में प्रति वर्ष 1000 पायलटों की आवश्यकता पड़ेगी. इस तरह पायलटों के लिए सुनहरा अवसर आने वाला है. वहीं, पायलटों की संख्या भी प्रतिवर्ष बढ़ती जा रही है. आइए जानें देश में उड़ान प्रशिक्षण संगठन से प्रति वर्ष निकलने वाले पायलटों की संख्या कितनी होती है और भविष्य में हवाई यात्रियों की संख्या कितनी होगी?
देश में लगातार हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. इसी को देखते हुए संभावना है कि आने वाले दिनों में विमानों की संख्या में भी हजाफा होगा. इस तरह पायलटों की मांग बढ़ेगी. केन्द्र सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में उड़ान प्रशिक्षण संस्थानों की संख्या बढ़ा दी है, जिससे ज्यादा पायलटों को ट्रेनिंग दी जा रही है और इस तरह रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
देश में 31 मार्च 2022 तक 34 उड़ान प्रशिक्षण संगठन (FTO) थे. इसके बाद चार और उड़ान प्रशिक्षण संगठनों पर ट्रेनिंग शुरू हो गयी है. इनमें दो कलबुर्गी (कर्नाटक) में और एक-एक जलगांव (महाराष्ट्र) और लीलाबाड़ी (असम) में है. इस तरह जुलाई 2022 तक इनकी संख्या 38 हो गई है. वर्तमान में छह टाइप रेटिंग प्रशिक्षण संगठन हैं, जो सीपीएल के बाद का विमान टाइप रेटिंग प्रशिक्षण दे रहे हैं. देश में दो और उड़ान प्रशक्षण संस्थान बनने जा रहे हैं. डीजीसीए ने तमिलनाडु के सलेम और होसुर हवाई अड्डे पर एफटीओ स्थापित करने के लिए दो कंपनियों को एनओसी जारी कर दी है.
लगतार बढ़ रही है पायलटों की संख्या.
हवाई यात्रियों की संख्या अगले तीन वर्षों में दोगनी से अधिक
एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया के अनुसार मौजूदा समय प्रति वर्ष करीब 20 करोड़ यात्री हवाई सफर करते हैं. यात्रियों में प्रति वर्ष इजाफा होने का अनुमान है. इस तरह वर्ष 2024-25 तक 44 करोड़ यात्री होने का अनुमान है. इसी तरह मौजूदा समय प्रति वर्ष 17 लाख उड़ानों की आवाजाही होती है. प्रति वर्ष उड़ानों की आवाजाही बढ़ती रहेगी और 2025 तक 33 लाख सालाना उड़ानें होने का अनुमान है. इस तरह अगले तीन वर्षों में हवाई यात्रियों की संख्या दोगुनी से अधिक हो जाएगी.
21 ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनेंगे
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार देश में 21 ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है. इनमें से 8 एयरपोर्ट शुरू हो चुके हैं, बचे हुए अन्य एयरपोर्ट पर काम चल रहा है. इन एयरपोर्ट के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है. इन एयरपोर्ट के निर्माण के बाद हवाई सफर करने वालों के लिए सुविधा होगी. लोगों को उनके शहर से या आसपास के शहर से हवाई सफर की सुविधा मिलेगी. इन सभी एयरपोर्ट बनने के बाद देश में कुल एयरपोर्ट की संख्या 170 के करीब पहुंच जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Aircraft operation, Civil aviation, Ministry of civil aviationFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 09:58 IST