थप्पड़ नहीं मारना चाहिए था कंगना थप्‍पड़ कांड पर क्‍या बोले पंजाब के CM

Kangana Ranaut slapgate:पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने कहा क‍ि क‍िसी राज्‍य को ऐसे बदनाम नहीं करना चाहिए. पंजाब तो वह धरती है, जहां पर बॉर्डर एरिया पर चाहे गर्मी हो चाहे सर्दी हो देश की रक्षा के लिए जवान लगातार तैनात रहते हैं, लेकिन इन्हें हर बार आतंकवाद और उग्रवाद की ही बात सूझती रहती है.

थप्पड़ नहीं मारना चाहिए था कंगना थप्‍पड़ कांड पर क्‍या बोले पंजाब के CM
हाइलाइट्स सीएम भगवंत मान बोले, कंगना को थप्‍पड़ नहीं मारना चाह‍िए था पंजाब को ऐसे बदनाम नहीं करना चाहिए: भगवंत मान सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है लुधि‍याना. कंगना रनौत ‘थप्पड़ कांड’ जहां ठंड होता द‍िख रहा था अब उसमें पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान कूद पड़े हैं. उन्‍होंने इस मामले में बोलते हुए कहा क‍ि सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर को कंगना को थप्‍पड़ नहीं मारना चाह‍िए था. उन्‍होंने कहा क‍ि थप्पड़ मारना गलत है लेकिन जिस तरह कंगना बयान दे रही है कि पंजाब में उग्रवाद है, आतंकवाद है यह कितना गलत है. आपको बता दें क‍ि इस मामले में सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. इस पर कुलविंदर का कहना है कि वह कंगना के किसान आंदोलन पर दिए पुराने बयान से नाराज थीं. पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने कहा क‍ि क‍िसी राज्‍य को ऐसे बदनाम नहीं करना चाहिए. पंजाब तो वह धरती है, जहां पर बॉर्डर एरिया पर चाहे गर्मी हो चाहे सर्दी हो देश की रक्षा के लिए जवान लगातार तैनात रहते हैं, लेकिन इन्हें हर बार आतंकवाद और उग्रवाद की ही बात सूझती रहती है. दरअसल, लोकसभा चुनाव में हिमाचल की मंडी सीट से जीतने के बाद कंगना रनौत चंडीगढ़ से दिल्ली आ रही थीं. फ्लाइट पर चढ़ने से पहले वहां तैनात सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. कंगना ने एक्स अकाउंट पर लिखा क‍ि हर बलात्कारी, हत्यारे और चोर के पास अपराध करने का भावनात्मक, शारीरिक, मानसिक और आर्थिक कारण होता है. कोई भी अपराध बिना कारण के नहीं होता, फिर भी उन्हें दोषी ठहराया जाता है और जेल की सजा सुनाई जाती है. उन्होंने लिखा क‍ि अगर आप देश के सभी कानूनों का उल्लंघन करके अपराधी के अपराध करने की भावना से जुड़ रहे हैं और इसे सही मान रहे हैं कि कोई दूसरे के इंटीमेट जोन में घुसे, उनके अनुमति के बिना उनके शरीर को छुए और उनका शोषण करे, तो आप फिर बलात्कार या हत्या करने वाले को भी सही मानते हैं. आपको अपनी मनोवैज्ञानिक आपराधिक प्रवृत्ति को ध्यान से देखना चाहिए. एक्ट्रेस ने आगे लिखा क‍ि मेरा सुझाव है कि प्लीज योगा और मेडिटेशन करें. वरना जीवन कड़वा और बोझिल महसूस होने लगेगा। कृपया इतनी नफरत और ईर्ष्या न रखें, अपने आप को आजाद करें. इस घटना को लेकर कंपोजर व सिंगर विशाल ददलानी कांस्टेबल कुलविंदर के सपोर्ट में उतरे थे. उन्होंने मामले का वीडियो शेयर किया था और कैप्शन में लिखा क‍ि मैं कभी भी हिंसा को सपोर्ट नहीं करता, लेकिन मैं इस सीआईएसएफ कांस्टेबल के गुस्से को पूरी तरह से समझता हूं. अगर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है, तो मैं यह कहना चाहूंगा कि अगर वह इसे स्वीकार करना चाहे तो उनके लिए एक नौकरी इंतजार कर रही है. जय हिन्द… जय जवान… जय किसान… Tags: Bhagwant Mann, Kangana RanautFIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 18:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed