नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भीषण जल संकट से आम जनता त्राहिमाम कर रही है. पूरे शहर भर में विरोध प्रदर्शन, तोड़फोड़ और गहमा गहमी चल रही है. सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग छतरपुर में दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) कार्यालय में तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं. एएनआई द्वारा साझा किए गए फुटेज में डीजेबी कार्यालय में टूटी हुई खिड़की के शीशे और टूटे हुए मिट्टी के बर्तन दिखाई दे रहे हैं. आम आदमी पार्टी (आप) ने घटना का एक और वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि तोड़फोड़ करने वाले भाजपा नेता और कार्यकर्ता थे. वहीं, भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि पानी की संकट झेल रही जनता गुस्से में कुछ भी कर सकती है, लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोक दिया. संकट बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
इस घटना के बाद से भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने सामने आ गई हैं. जहां आप ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘देखिए कैसे भाजपा कार्यकर्ता ‘भाजपा जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय को तोड़ रहे हैं. एक तरफ़ हरियाणा की BJP सरकार दिल्ली के हक़ का पानी रोके हुए है तो वहीं दूसरी तरफ़ बीजेपी दिल्ली की जनता की संपत्ति को नुक़सान पहुंचा रही है. आखिर इन्हें दिल्लीवालों से इतनी नफ़रत क्यों है?’ BJP के नेताओं और कार्यकर्ताओं की सरेआम गुंडागर्दी ‼️
देखिए कैसे ‘BJP ज़िंदाबाद’ के नारे लगाते हुए दिल्ली जल बोर्ड के दफ़्तर को तोड़ रहे हैं बीजेपी के कार्यकर्ता
एक तरफ़ हरियाणा की BJP सरकार दिल्ली के हक़ का पानी रोके हुए है तो वहीं दूसरी तरफ़ बीजेपी दिल्ली की जनता की संपत्ति… pic.twitter.com/nVEWLdDwGA
— AAP (@AamAadmiParty) June 16, 2024
भाजपा का जवाब
भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा, ‘यह स्वाभाविक है. जब लोग गुस्से में होते हैं तो कुछ भी कर सकते हैं. मैं भाजपा कार्यकर्ताओं का आभारी हूं जिन्होंने उन लोगों को नियंत्रित किया…यह सरकार और लोगों की संपत्ति है. इस संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से कोई फायदा नहीं है.’
अराजकता का माहौल
वहीं, द्वारका जिले में भी लोगों के बीच तनाव की खबर आ रही है. एक सार्वजनिक नल से पानी भरने के विवाद तीन लोग घायल हो गए. उन्हें इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की कि घटना के संबंध में दो पीसीआर कॉल किए गए थे. दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर क्रॉस-केस दर्ज किए गए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि संघर्ष में कोई सांप्रदायिक पहलू नहीं था और जांच चल रही है.
Tags: Delhi news, Drinking water crisis, NCR News
FIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 16:08 IST