MCD Election Results 2022: एमसीडी के इन 12 नए जोनों में बांटी पूरी दिल्ली गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
MCD Election Results 2022: एमसीडी के इन 12 नए जोनों में बांटी पूरी दिल्ली गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
MCD Election Results 2022: केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव आशुतोष अग्निहोत्री की ओर से 6 दिसंबर को अधिसूचना जारी कर दी गई है. गृह मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से जारी की गई अधिसूचना में 12 नए जोन तय किए गए हैं. उनके नाम, क्षेत्र और सीमाओं का निर्धारण किया है.
नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम (MCD Elections Result 2022) की 250 सीटों पर कल मंगलवार को नतीजे आ गए हैं. इनमें से 134 सीटों पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को जीत मिली है. वहीं भाजपा को 104, कांग्रेस को 9 और अन्य को 3 सीट पर जीत हासिल हुई हैं. इन सभी सीटों पर गत 4 दिसंबर को मतदान हुआ था. चुनाव नतीजे आने के बाद अब एमसीडी (MCD) में नई सरकार के गठन की तैयारी शुरू हो गई है. केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से इस संबंध में 250 वार्डों को लेकर 12 जोनों को गठन करने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव आशुतोष अग्निहोत्री की ओर से 6 दिसंबर को अधिसूचना जारी कर दी गई है. गृह मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से जारी की गई अधिसूचना में 12 नए जोन तय किए गए हैं. उनके नाम, क्षेत्र और सीमाओं का निर्धारण किया है.
MCD Results: भाजपा के आदेश गुप्ता बोले- AAP के लिए इतने वार्डों की उम्मीद नहीं थी, कांग्रेस ने वॉकओवर दिया आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली में फिर सूटकेस में मिली महिला की लाश, अब तक नहीं हो सकी पहचान, तफ्तीश में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम
MCD Chunav Result Ward Wise: एमसीडी में AAP ने खत्म की भाजपा की बादशाहत; किस वार्ड से किसकी जीत-किसकी हार, जानें 250 सीटों का हाल
रेलवे विभिन्न इलाकों को रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए देशभर में बिछा रहा है 183 नई रेल लाइन, ये होंगे इलाके
MCD Results 2022 : दिल्ली MCD में जबरदस्त मुकाबला, रोमांचक आ रहे है रुझान | Latest News
Delhi MCD Result: AAP की शिवानी ने किया कमाल, बनीं सबसे कम उम्र की पार्षद; पढ़ें इनकी जर्नी
AAP या BJP, MCD में किसका होगा मेयर? अभी भी फंसा है पेंच, जानें पूरा गणित
MCD Election Results: एमसीडी चुनाव में हार के बावजूद बोली बीजेपी, 'दिल्ली मेयर का चुनाव अब भी खुला खेल'
MCD Results 2022 : आम आदमी पार्टी ने 71 सीटों पर कब्जा किया, BJP को अब तक 54 सीटें
Delhi crime news: दिल्ली में सूटकेस में मिली महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस
MCD Election Result: आखिर क्यों 15 सालों के बाद भी दिल्ली में AAP को बीजेपी दे रही है कड़ी टक्कर?
'AAP बेकार है' : करावल नगर ईस्ट में BJP, मुस्तफाबाद में कांग्रेस; दंगा प्रभावित वार्डों में MCD का फैसला राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
गृह मंत्रालय की ओर से जो नए जोन बनाए गए हैं उनमें नरेला, सिविल लाइन, रोहिणी, केशवपुरम, सदरपहाड़गंज, करोल बाग, पश्चिमी, नजफगढ़, मध्य, दक्षिणी, शाहदरा दक्षिणी और शाहदरा उत्तरी क्षेत्र प्रमुख रूप से शामिल हैं. इन सभी 12 जोन के अंतर्गत 250 वार्डों को सम्मलित किया गया है.
बताते चलें कि आम आदमी पार्टी को निगम चुनाव में बड़ा बहुमत मिला है. निगम में उसकी धमाकेदारी एंट्री हुई है. इसके बाद अब निगम के नए गठन को लेकर कवायद भी तेज हो गई है. एमसीडी में अपना-अपना मेयर बनाने को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों ही दंभ भर रहे हैं. लेकिन बहुमत के आंकड़ों के चलते आम आदमी पार्टी मेयर बनाने की सशक्त दावेदारी में है. लेकिन भाजपा अगर कोई जोड़तोड़ करती है तो आम आदमी पार्टी के लिए मेयर चुनाव में बड़ी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. लेकिन यह आने वाले दो तीन दिनों में काफी हद तक साफ हो जाएगा.
MCD के ये होंगे नए जोन और उनके अधीनस्थ वार्ड
नरेला जोन– नरेला, बांकनेर, होलंबी कलां, अलीपुर, बख्तावरपुर, पुठ कलां, बेगमपुर, शाहबाद डेयरी, पूठ खुर्द, बवाना, नांगल ठाकरान, कंझावला, रानी खेड़ा, नांगलोई, मुंडका, निलौठी.
सिविल लाइन जोन– बुराड़ी, कादीपुर, मुकुंदपुर, संत नगर, झडौदा, तिमारपुर, मलका गंज, मुखर्जी नगर, धीरपुर, आदर्श नगर, आजादपुर, भलस्वा, जहांगीर पुरी, स्परूप नगर, समयपुर बादली.
रोहिणी जोन-रोहिणी-ए, बी, सी, डी, ई, एफ, रिठाला, विजय विहार, बुद्ध विहार, किराड़ी, प्रेम नगर, मुबारिकपुर, निठारी, अमन विहार, मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी ए और बी, ज्वालापुरी, नांगलोई जाट, निहाल विहार, गुरु हरकिशन नगर, मंगोलपुरी ए और बी.
केशवपुरम जोन– शालीमार बाग ए और बी, पीतमपुरा, सरस्वती विहार, पश्चिम विहार, रानी बाग, कोहाट एन्क्लेव, शकूरपुर, त्रि नगर, केशवपुरम, अशोक विहार, वजीरपुर, संगम पार्क, मॉडल टाउन, कमला नगर.
सदरपहाड़गंज जोन– शास्त्री नगर, किशन गंज, सदर बाजार, सिविल लाइन, चांदनी चौक, जामा मस्जिद, चांदनी महल, दिल्ली गेट, बाजार सीताराम, बल्लीमारान, राम नगर, कुरेश नगर.
करोल बाग जोन– पहाड़ गंज, करोल बाग, देव नगर, पश्चिम पटेल नगर, ईस्ट पटेल नगर, रंजीत नगर, बलजीत नगर, करमपुरा, मोती नगर, रमेश नगर, नरायणा, इंद्रपुरी, राजेन्द्र नगर.
पश्चिमी जोन– पंजाबी बाग, मादीपुर, रघुवीर नगर, विष्णु गार्डन, राजौरी गार्डन, चौखंडी नगर, सुभाष नगर, हरि नगर, फतेह नगर, तिलक नगर, ख्याला, केशोपुर, जनकपुरी दक्षिण, महावीर एनक्लेव, जनकपुरी पश्चिम, विकासपुरी, हस्तसाल, विकास नगर, कुंवर सिंह नगर, बापरोला, सैनिक एनक्लेव, मोहन गार्डन, नवादा, उत्तम नगर, बिंदापुर.
नजफगढ़ जोन-डाबरी, सागरपुर, मंगलापुरी, द्वारका बी और ए, मटियाला, ककरोला, नांगली सकरावती, छावला, इसापुर, नजफगढ़, दिचाउं कलां, रोशनपुरा, द्वारका-सी, बिजवासन, कापसहेड़ा, महिपालपुर, राज नगर, पालम, मधु विहार, महावीर एनक्लेव, साध नगर.
मध्य जोन– दरियागंज, सिद्धार्थ नगर, लाजपत नगर, एंड्रयूज गंज, अमर कॉलोनी, कोटला मुबारकपुर, संगम विहार सी और बी, तुगलकाबाद, एक्सटेंशन, श्रीनिवासपुरी, कालका जी, गोविंद पुरी, हरकेश नगर, तुगलकाबाद, पुल प्रहलादपुर, बदरपुर, मोलड़बंद, मीठापुर, हरि नगर एक्सटेंशन, जैतपुर, मदनपुर खादर पूर्वी और पश्चिमी, सरिता विहार, अबुल फजल एनक्लेव, जाकिर नगर.
दक्षिणी जोन– हौज खास, मालवीय नगर, ग्रीन पार्क, मुनीरका, आरके पुरम, वसंत विहार, लाडो सराय, महरौली, वसंत कुंज, आया नगर, भाटी, छत्तरपुर, सैद-उल-अजैब, देवली, तिगड़ी, संगम विहार-ए, दक्षिण पुरी, मदन गीर, पुष्प विहार, खानपुर, चितरंजन पार्क, चिराग दिल्ली, ग्रेटर कैलाश.
शाहदरा दक्षिणी जोन– न्यू अशोक नगर, मयूर विहार फेज-1, मयूर विहार फेज-2, त्रिलोकपुरी, कोंडली, घडौली, कल्याणपुरी, पटपड़गंज, विनोद नगर, मंडावली, पांडव नगर, ललिता पार्क, शकरपुर, लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार, आईपी एक्सटेंशन, आनंद विहार, विश्वास नगर, अनारकली, जगतपुरी, गीता कालोनी, कृष्णा नगर, गांधी नगर, आजाद नगर, शाहदरा.
शाहदरा उत्तरी जोन-झिलमिल, दिलशाद कालोनी, सुंदर नगरी, दिलशाद गार्डन, नंद नगरी, अशोक नगर, राम नगर ईस्ट, रोहताश नगर, वेलकम कालोनी, सीलमपुर, गौतमपुरी, चौहान बांगर, मौजपुर, ब्रहमपुरी, भजनपुरा, घोंडा, यमुना विहार, सुभाष मोहल्ला, कबीर नगर, गोरख पार्क, कर्दम पुरी, हर्ष विहार, सबोली, गोकलपुरी, जौहरी पुर, करावल नगर पूर्वी, दयाल पुर, मुस्तफाबाद, नेहरू विहार, बृजपुरी, श्रीराम कालोनी, सादतपुर, करावल नगर पश्चिम, सोनिया विहार, सभापुर.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Delhi MCD, Delhi MCD Election 2022, Delhi MCD Elections, Home ministry, MCDFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 13:59 IST