केजरीवाल सरकार के सामने बड़ा चैलेंज ले सकती है वर्क फ्रॉम होम का फैसला

Delhi Winter Action Plan: दिल्‍ली-NCR में कड़ाके की सर्दी पड़ने का पूर्वानुमान जताया गया है, ऐसे में केजरीवाल सरकार अभी से ही एक्टिव हो गई है. दिल्‍ली के पर्यावरण विभाग ने एयर पॉल्‍यूशन को लेकर 35 डिपार्टमेंट से एक्‍शन प्‍लान मांगा है.

केजरीवाल सरकार के सामने बड़ा चैलेंज ले सकती है वर्क फ्रॉम होम का फैसला
नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में सिर फोड़ने वाली गर्मी पड़ती है तो हाड़ कंपाने वाली ठंड भी पड़ती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने से पहले ही दिल्‍ली के साथ ही देश के अन्‍य हिस्‍सों में जोरदार बारिश होने की संभावना जताई थी. IMD का यह पूर्वानुमान पूरी तरह से सही साबित हुई. अब मौसम विज्ञानियों ने ला-नीना के सक्रिय होने के चलते दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में जबर्दस्‍त ठंड पड़ने की संभावना जताई है. दिल्‍ली एनसीआर में कंपकंपाने वाली ठंड पड़ने के पूर्वानुमान के बाद सरकार भी एक्टिव हो गई है. दरअसल, दिल्‍ली में सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण (Air Pollution) की स्थिति भी काफी गंभीर हो जाती है. ऐसे में दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार अभी से ही पॉल्‍यूशन से निपटने की तैयारियों में जुट गई है. दिल्‍ली पर्यावरण विभाग ने 35 डिपार्टमेंट से विंटर एक्‍शन प्‍लान (Winter Action Plan) मांगा है. दिल्‍ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने विंटर एक्‍शन प्‍लान को लेकर बड़ा ऑर्डर दिया है. मंत्री ने दिल्‍ली के 35 विभागों को 12 सितंबर 2024 तक विंटर एक्‍शन प्‍लान सौंपने को कहा है. दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि गुरुवार को अलग-अलग 35 विभागों के अधिकारियों के साथ विंटर एक्शन प्लान पर रणनीति बनाई गई. इस बार का विंटर एक्शन प्लान 21 फोकस पॉइंट पर आधारित होगा. इस बार सर्दी के मौसम में प्रदूषण के लिहाज से हॉट-स्पॉट एरिया पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी. साथ ही एयर पॉल्‍यूशन बढ़ने की स्थिति में दिल्‍ली सरकार वर्क फ्रॉम होम सिस्‍टम लागू करने पर भी विचार कर सकती है. Tags: Air pollution, Delhi air pollution, Delhi news, Kejriwal GovernmentFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 18:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed