दिल्ली में 80000 लोगों के लिए हैप्पी न्यू ईयर हर महीने ₹2000 से ₹2500
दिल्ली में 80000 लोगों के लिए हैप्पी न्यू ईयर हर महीने ₹2000 से ₹2500
Delhi Old Age Pension Scheme: दिल्ली में सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. हाल में ही आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पेंशन स्कीम के लेकर बड़ी बात कही है.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 10 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है. इस दौरान कई तरह की योजनाएं चलाई गई हैं, जिनसे आमलोगों को सीधे लाभ हुआ है. ओल्ड एज पेंशन स्कीम इन्हीं में से एक है. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वृद्धा पेंशन को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी की सरकार ने 80000 बुजुर्गों को ओल्ड एज पेंशन स्कीम के तहत लाया है. केजरीवाल ने आगे बताया कि दिल्ली में 5.3 लाख बुजुर्गों को पेंशन का लाभ मिल रहा है. बीजेपी ने केजरीवाल के दावे की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी सरकार बनने पर दिल्ली के सभी बुजुर्गों को पेंशन का लाभ दिया जाएगा. बता दें कि दिल्ली में फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होना है. बुजुर्गों के मुफ्त तीर्थयात्रा कराने के फैसले को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी मर्लेना ने अरविंद केजरीवाल को मॉडर्न श्रवण कुमार बताया.
दिल्ली की आतिशी सरकार ने ओल्ड पेंशन के लिए अप्लाई करने को लेकर खास पोर्टल भी लॉन्च किया है. केजरीवाल ने बताया कि इसके जरिये 10 हजार आवेदन आए हैं. दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा, ‘साल 2015 में जब हमारी सरकार बनी थी तब दिल्ली में 3.32 लाख बुजुर्गों को पेंशन मिल रही थी. नौ साल के कार्यकाल में हमने 1.25 लाख और बुजुर्गों को पेंशन के दायरे में लाया. अब 80 हजर और सीनियर सिटिजन को वृद्धा पेंशन योजना से जोड़ा गया है. इस तरह ओल्ड एज पेंशन स्कीम से 5.3 लाख बुजुर्ग लाभान्वित हो रहे हैं.’ ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को इस स्कम से जोड़ने के लिए नया पोर्टल लॉन्च किया है, ताकि बुजुर्गों को दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े. इसके जरिये हजारों बुजुर्गों का आवेदन भी आ चुका है.
दिल्लीवालों अब AIIMS ने भी जारी कर दी वॉर्निंग, नहीं सुधरे तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम, शुरू कर दें यह काम
हर महीने 2000 से 2500 रुपये
दिल्ली ओल्ड एज पेंशन स्कीम के तहत लाखों लोगों को इसका लाभ दिया ज रहा है. वृद्धा पेंशन का उद्देश्य बुजुर्गों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है. दिल्ली ओल्ड एज पेंशन स्कीम के तहीत 60 से 69 साल के आयुवर्ग वाले बुजुर्गों को 2000 और 70 साल या उससे ज्यादा वर्ष के बुजुर्गों को हर महीने 2500 रुपये हर महीने देने का प्रावधान है. दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बुजुर्गों को 500 रुपये अतिरिक्त बतौर पेंशन देने का प्रावधान है.
बीजेपी और आप में तकरार
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि जब वह जेल में थे तो भाजपा ने वृद्धा पेंशन को रुकवा दिया था. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बुजुर्गों के पेंशन को रोकना पाप है. आप के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने इसे राजनीतिक शर्म करार दिया. विपक्षी भाजपा ने दावा किया कि ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर उचित अधिकारियों की ओर से घोषणा की जानी चाहिए थी, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने खुद कर दी. बीजेपी का कहना है कि दिल्ली में 10 बुजुर्ग हैं, जिनमें से सिर्फ 5 लाख को ही पेंशन का लाभ दिया जा रहा है. भाजपा का कहना है कि दिल्ली में उनकी सरकार बनी तो डिमांड के आधार पर ओल्ड पेंश्न का लाभ दिया जाएगा.
Tags: Arvind kejriwal, Delhi newsFIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 16:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed