IGI एयरपोर्ट पति-पत्नी के पास से मिलीं 45 हैंडगन वियतनाम से तस्करी कर लाए मचा हड़कंप

दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने 2 भारतीयों को बड़ी संख्या में हथियारों के साथ किया गिरफ्तार, हथियारों के संबंध में कस्टम अधिकारियों को प्रारंभिक जानकारी एनसजी की तरफ से मिली थी.

IGI एयरपोर्ट पति-पत्नी के पास से मिलीं 45 हैंडगन वियतनाम से तस्करी कर लाए मचा हड़कंप
नई दिल्‍ली. राजधानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को कुछ ऐसा मिला जिसने कस्टम अधिकारियों को भी हैरान कर दिया. आईजीआई पर भारतीय पति पत्नी के पास से कस्टम अधिकारियों को 45 हैंडगन मिलीं. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं कस्टम अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार हैंडगन तस्करी होने की प्रारंभिक जानकारी एनएसजी की तरफ से मिली थी, जिसके एयरपोर्ट पर सघन जांच की जा रही थी और इसी दौरान दोनों आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए. जानकारी के अनुसार ये हैंडगन पति पत्नी के पास से मिली हैं जो वियतनाम से लेकर इन्हें आ रहे थे. इन हैंगडनों की कीमत करीब 22 लाख रुपये बताई जा रही है. कस्टम कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान इस बात को भी कबूला है कि इससे पहले भी वे 25 हैंडगन तस्करी कर के भारत लाए थे जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये थी. ये हथियार उन्होंने दो स्ट्रॉली बैग में भर रखे थे. वहीं कस्टम अधिकारियों ने ये भी जानकारी दी कि एनएसजी ने ये भी बताया था कि आरोपियों के पास बड़ी संख्या में हथियार हैं. साथ ही उनके पास से मिलने वाली हैंडगन पूरी तरह से फंक्‍शनल हैं. कस्टम अधिकारियों को हैंडगन के संबंध में प्रारंभिक सूचना एनएसजी से मिली थी. असली या नकली फिलहाल कस्टम अधिकारियों को इस बात की जानकारी नहीं है कि एयरपोर्ट पर दोनों आरोपियों के पास से मिली 45 हैंडगन असली हैं या नकली. अधिकारियों का कहना है कि बैलेस्टिक रिपोर्ट के बाद ही इस बात की पुष्टि हो सकेगी कि ये गन असली हैं या नकली. फिलहाल कस्टम अधिकारियों ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. ये जानने की कोशिश की जा रही है कि वे इतनी बड़ी संख्या में हैंडगन किस से लाए और आगे किसे देने जा रहे थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Delhi news, IGI airportFIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 18:44 IST