देश में कोरोना के 12781 नए मरीज मिले 18 मौतें दर्ज एक्टिव केसों की संख्या 76 हजार के पार
देश में कोरोना के 12781 नए मरीज मिले 18 मौतें दर्ज एक्टिव केसों की संख्या 76 हजार के पार
corona update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 12,781 नए मरीज मिले और 18 मौतें दर्ज की गईं. नए केसों में एक दिन पहले के मुकाबले मामूली कमी आई है. रविवार को 12,899 नए रिकॉर्ड किए किए गए थे. डेली पॉजिटिविटी रेट 4.32 फीसदी है जबकि वीकली पॉजिटिविटी की दर 2.62% है.
नई दिल्लीः देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या 12 हजार के ऊपर बनी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 12,781 नए मरीज मिले और 18 मौतें दर्ज की गईं. नए केसों में एक दिन पहले के मुकाबले मामूली कमी आई है. रविवार को 12,899 नए रिकॉर्ड किए किए गए थे. एक्टिव केसों की संख्या 4226 बढ़कर 76,700 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 4.32 फीसदी है जबकि वीकली पॉजिटिविटी की दर 2.62% है.
कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या पिछले 24 घंटे में 8,537 रही. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, कोरोना को मात देने वालों में सबसे ज्यादा 3085 लोग महाराष्ट्र में रहे. इसके बाद केरल में 2204 और दिल्ली में 1104 मरीज कोरोना की चपेट से बाहर आए. देश में रिकवरी रेट 98.61 प्रतिशत है.
देश में एक्टिव केसों की संख्या कुल मामलों में 0.18 फीसदी बनी हुई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा एक्टिव केस 1161 केरल में बढ़े हैं. उसके बाद महाराष्ट्र में 918, तमिलनाडु में 449, दिल्ली में 423 सक्रिय केस दर्ज किए गए. मिजोरम इकलौता राज्य रहा, जहां एक्टिव केसों में कमी आई.
मौतों की बात करें तो कुल दर्ज 18 मौतों में से 11 मौतें वो हैं, जो केरल में पिछले दिनों हुईं लेकिन रिकॉर्ड में अब चढ़ी हैं. इसके अलावा दिल्ली में 3 और कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और पंजाब में 1-1 व्यक्ति की जान कोरोना की वजह से गई. सरकार रिकॉर्ड में अब तक कुल 5,24,873 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं.
राज्यों के हिसाब से देखें तो राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना से संक्रमित 1530 नए मरीज मिले थे और तीन की मौत की पुष्टि हुई थी. संक्रमण दर बढ़कर 8.41 फीसदी हो गई थी. यह संक्रमण दर 28 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है. दिल्ली में यह लगातार पांचवां दिन है जब कोविड के मामले 1300 से ज्यादा आए हैं. शनिवार को दिल्ली में 1534 मरीज मिले थे जबकि संक्रमण दर 7.71 प्रतिशत थी. शुक्रवार को 1797 केस मिले थे जो करीब चार महीने में एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले थे और संक्रमण दर 8.18 फीसदी थी.
केरल की बात करें तो रविवार को यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 2,786 नए मामले सामने आए. पिछले पांच दिन में ये पहला मौका था, जब तीन हजार से कम केस आए.महामारी से पांच मरीजों की मौत हो गई. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रविवार तक यहां कोविड के 22,278 मरीजों का इलाज चल रहा था.
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के 4,004 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई. संक्रमण के नए मामलों में 2,087 मुंबई के हैं. महाराष्ट्र में शनिवार को संक्रमण के 3,883 मामले मिले थे और दो मरीजों की मौत हुई थी.
पश्चिम बंगाल का आंकड़ा देखें तो रविवार को यहां कोविड-19 के 362 नये मामले सामने आए जो शनिवार के मुकाबले 74 ज्यादा थे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में रविवार को संक्रमण की दर 3.50 फीसदी दर्ज की गई. रविवार को और एक व्यक्ति की मौत होने के साथ ही राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21,208 हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Corona, Corona Update, COVID 19FIRST PUBLISHED : June 20, 2022, 09:56 IST