मानसून सत्र: कांग्रेस ने अग्निपथ और महंगाई पर लोकसभा और राज्यसभा में दिया नोटिस

देश के प्रमुख विपक्ष पार्टी कांग्रेस ने मानसून सत्र के पहले हीं दिन अग्निपथ और बढे महंगाई को लेकर सरक़ार को घेरा, सभा स्थगन की मांग की

मानसून सत्र: कांग्रेस ने अग्निपथ और महंगाई पर लोकसभा और राज्यसभा में दिया नोटिस
हाइलाइट्सविपक्ष मानसून सेशन के पहले हीं दिन संसद स्थगन की मांग की विपक्ष ने अग्निपथ’ योजना पर चर्चा कराने की मांग की नई दिल्ली. संसद के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को कांग्रेस ने सेना में भर्ती की योजना ‘अग्निपथ’ को लेकर राज्यसभा में कार्यस्थगन का नोटिस दिया और चर्चा की मांग की. पार्टी सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यसभा में नियत कार्य स्थगित कर, सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना पर चर्चा कराने की मांग करते हुए नियम 267 के तहत नोटिस दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने इस योजना को बिना चर्चा और विचार-विमर्श के ही पूरे देश में लागू कर दिया.  कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य शक्ति सिंह गोहिल ने भी इसी विषय पर कार्यस्थगन का नोटिस दिया और कहा कि यह योजना देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ठीक नहीं है. लोकसभा में कांग्रेस के सदस्य मणिकम टैगरो ने महंगाई, खासकर रसोई गैस के सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर कार्यस्थगन का नोटिस दिय. उन्होंने कहा कि सरकार को एलपीजी की कीमत 2014 के समय रही कीमत के बराबर लाना चाहिए और लाभार्थियों को सब्सिडी का लाभ मिलना चाहिए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Congress, Monsoon Session, ParliamentFIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 18:02 IST