लड़कियों का आज भी कराया जा रहा खतना CJI ने जताई चिंता किनमें है यह प्रथा

CJI Gavai on FGM: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई ने देश में लड़कियों की सुरक्षा और लैंगिक भेदभाव पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि बेटियों के सामने अब डिजिटल दुनिया में भी खतरे बढ़ रहे हैं, जैसे ऑनलाइन उत्पीड़न, साइबरबुलिंग और निजी डेटा का दुरुपयोग. इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं के खतना प्रथा का भी खास तौर से जिक्र किया.

लड़कियों का आज भी कराया जा रहा खतना CJI ने जताई चिंता किनमें है यह प्रथा