यूपी में मिलेगा चीन और अमेरिका जैसा मजा इस ब्रिज की खासियत जानकर हैरान
यूपी में मिलेगा चीन और अमेरिका जैसा मजा इस ब्रिज की खासियत जानकर हैरान
रानीपुर टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत मानिकपुर तहसील के टिकरिया में तुलसी जलप्रपात में यूपी का पहला ग्लास ब्रिज बनाया जा रहा है. 95% काम पूरा हो चुका है.लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद इस पुल का उद्घाटन किए जाने की उम्मीद है.
विकाश कुमार/ चित्रकूट: उत्तर प्रदेश का पहला ग्लास स्काई वाक ब्रिज बुदेलखंड के चित्रकूट में तुलसी (शबरी) जल प्रपात पर बनकर लगभग तैयार हो गया है. इस प्रपात पर भगवान राम के धनुष और बाण के आकार का ब्रिज बनाया गया है. ईको टूरिज्म का मुख्य केंद्र बनाने के लिए यहां पर रॉक और हर्बल गार्डन से साथ रेस्टोरेंट यहां की सुंदरता में चार चांद लगाएंगे.
बता दें कि रानीपुर टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत मानिकपुर तहसील के टिकरिया में तुलसी जलप्रपात में यूपी का पहला ग्लास ब्रिज बनाया जा रहा है. जिसका 95% काम पूरा हो चुका है और शेष काम जल्द ही पूरा करने के निर्देश डीएम अभिषेक आनंद की ओर से दिए गए हैं. लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद इस पुल का उद्घाटन किए जाने की उम्मीद है.
धनुष-बाण की आकार का है ब्रिज
पुल का आकार धनुष-बाण की तरह है. यह पुल करीब डेढ़ साल में बनकर तैयार हुआ है. खाई की ओर बाण की लंबाई 25 मीटर है जबकि दोनों पिलर के बीच धनुष की चौड़ाई 35 मीटर है. पुल की भार क्षमता प्रति वर्ग मीटर में 500 किलोग्राम रखी गई है. वन विभाग और पर्यटन विभाग की ओर से कराए जा रहे इस ग्लास ब्रिज की कुल लागत 3.7 करोड़ रुपये है. पुल का निर्माण बिहार के राजगीर में बने स्काई वॉक ग्लास ब्रिज की तर्ज पर किया गया है. पर्यटक अब आसमान से जल प्रपात की सुंदरता को निहारेंगे.
शीशे के पुल पर हवा में तैरते हुआ महसूस करेंगे सैलानी
आपको बता दें कि शीशे के पुल पर सैलानी खुद को हवा में तैरते हुए महसूस करेंगे. यहां आने वाले हर पर्यटक को एक खास अनुभव होगा. यह ग्लास ब्रिज मध्य प्रदेश के सतना जिले के बॉर्डर पर स्थित रानीपुर टाइगर रिजर्व के बीच टिकरिया, बम्भिया जंगल पर स्थित है. ऋषि सरभंगा आश्रम से निकली जलधारा और गतिहा नाले की त्रिवेणी से तुलसी जलप्रपात आकार लेता है. जब लोग स्काई वॉक पर चलेंगे तो उनके कदमों के नीच चट्टानों पर गिरने पानी और जंगल का प्राकृतिक नजारा सैलानियों का मन मोह लेगा.
वहीं चित्रकूट जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि ब्रिज का 95% काम पूरा हो चुका है. शेष काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. फिलहाल किराया निर्धारित नहीं किया गया है. बिहार के राजगीर में बने ग्ले ब्रिज की एजेंसी से संपर्क करके जल्द ही यहां पर भी किराए का निर्धारण किया जाएगा.
Tags: Chitrakoot News, Local18FIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 14:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed