चित्रकूट: बरसात का मौसम जारी है और मानसून ने भी अपनी पूरी रफ्तार पकड़ ली है. भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है, और कई जगहों पर घरों में भी पानी घुसने लगा है. चित्रकूट में बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन साथ ही बरसाती नदी-नालों में उफान भी ला दिया है. इस वजह से कई गांवों का संपर्क टूट गया है, और लोग नदी-नालों का पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे अपने घरों तक पहुंच सकें.
मामला चित्रकूट के मानिकपुर तहसील के बरदहा नदी का है, जहां लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नालों में उफान आ गया है. बरदहा नदी पर बने रपटे के ऊपर से पानी बहने लगा है, जिससे चमरौहा, सकरौहा, मऊ गुरदरी, रानीपुर, गिदुरहा समेत आधा दर्जन से ज्यादा गांवों का संपर्क मुख्यालय से कट गया है. तेज बहाव के कारण लोग पुल के दोनों ओर फंसे हुए हैं, और उन्हें नदी का पानी कम होने का इंतजार करना पड़ रहा है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग पुल के दोनों ओर खड़े हैं, जबकि पानी रपटे के ऊपर से तेज़ी से बह रहा है.
मरीज को नहीं ले जा पा रहे हॉस्पिटल
बरदहा नदी के पास फंसे लोगों ने बताया कि क्षेत्र में तेज बारिश होते ही यह नदी उफान पर आ जाती है, जिससे गांव का संपर्क मुख्यालय से बिल्कुल टूट जाता है. उन्होंने बताया कि वे अपने परिवार के किसी सदस्य का इलाज करवाने के लिए मानिकपुर हॉस्पिटल जा रहे थे, लेकिन नदी में तेज बहाव के कारण वे पुल को पार नहीं कर पा रहे हैं. मजबूरी में उन्हें नदी का पानी कम होने का इंतजार करना पड़ रहा है. गांव के लोगों ने बताया कि यहां एक पुल की मांग कई सालों से की जा रही है, लेकिन अभी तक इसका निर्माण नहीं हो पाया है. इस कारण बारिश के समय उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, और कई बार उन्हें रात नदी के किनारे ही बितानी पड़ जाती है.
Tags: Local18, UP floodsFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 12:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed