चीन पर मंडराया इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 को दोहरा खतरा एक्सपर्ट ने जारी की चेतावनी

China Influenza Coronavirus: डॉक्टरों और विशेषज्ञों का कहना है कि यह चिंताजनक है कि इन्फ्लूएंजा से पीड़ित लोगों की संख्या सर्दियों के मुकाबले काफी अधिक है, जो आमतौर पर तब होती है जब संक्रमण ज्यादा तेजी से फैलता है.

चीन पर मंडराया इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 को दोहरा खतरा एक्सपर्ट ने जारी की चेतावनी
बीजिंग. दक्षिणी चीन में एक फ्लू के प्रकोप की वजह से दवाओं की कमी हो गई है, जिसके बाद डॉक्टरों ने इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 के दोहरे स्वास्थ्य जोखिमों की चेतावनी दी है. एक सरकारी मीडिया रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई. ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, विशेषज्ञों ने कहा कि लॉकडाउन सहित लगातार कोविड-19 की रोकथाम के उपायों के कारण कमजोर सामूहिक रोग प्रतिरोधक शक्ति (हर्ड इम्युनिटी) आंशिक रूप से इन्फ्लूएंजा मामलों के असामान्य तरीके से बढ़ने के लिए जिम्मेदार हो सकती है. डॉक्टरों और विशेषज्ञों का कहना है कि यह चिंताजनक है कि इन्फ्लूएंजा से पीड़ित लोगों की संख्या सर्दियों के मुकाबले काफी अधिक है, जो आमतौर पर तब होती है जब संक्रमण ज्यादा तेजी से फैलता है. ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक चाइनीज नेशनल इन्फ्लुएंजा सेंटर (सीएनआईसी) की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है, “4 अप्रैल से 19 जून के बीच 17 प्रांतों में इन्फ्लूएंजा के 507 मामलों में, 503 दक्षिणी चीन में थे, जो 2021 में 136 मामलों की तुलना में काफी ज्यादा है.” जब फ्लू से पीड़ितों की तादाद 10 या अधिक हो जाती है, तो उसे इन्फ्लूएंजा के प्रकोप के रूप में परिभाषित किया जाता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: China, Coronavirus, InfluenzaFIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 16:55 IST