पाकिस्‍तान संग चीन अलापने लगा कश्‍मीर राग भारत के जवाब से बोलती बंद

India-Pakistan-China News: चीन पिछले कुछ महीनों से पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर लगातार कुछ न कुछ कर रहा है. चीन का नापाक इरादा पाकिस्‍तान के साथ जारी संयुक्‍त बयान में भी सामने आ गया है. भारत ने इस पर सख्‍त ऐतराज जताते हुए करारा जवाब दिया है.

पाकिस्‍तान संग चीन अलापने लगा कश्‍मीर राग भारत के जवाब से बोलती बंद
नई दिल्‍ली. भारत के खिलाफ चीन और पाकिस्‍तान की साजिश किसी से छिपी नहीं है. अब इन दोनों मुल्‍कों का असली चेहरा भी सामने आ गया है. चीन पिछले कुछ महीनों से पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर (PoK) में विकास कार्य करने के नाम पर लगातार अपने नापाक इरादे को अंजाम देने में जुटा है. पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने हाल ही में एक संयुक्‍त बयान जारी किया है. इसमें कश्‍मीर का भी जिक्र किया गया है. अब भारत ने इसपर करारा जवाब दिया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए दोनों देशों के ज्‍वाइंट स्‍टेटमेंट को अवांछित करार दिया है. भारत ने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में चीन और पाकिस्‍तान को समझा दिया कि कश्‍मीर भारत का अभिन्‍न हिस्‍सा था, है और हमेशा रहेगा. Tags: China news, National News, Pakistan newsFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 19:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed