रूस-यूक्रेन जंग में अब CBI की धमक इंटरपोल तक गई बात दुबई के ​​बाबा भी फंसे

रूस-यूक्रेन जंग में अब CBI की धमक इंटरपोल तक गई बात दुबई के ​​बाबा भी फंसे
नई दिल्ली. मॉस्को में रोजगार के मौके की आड़ में भारतीयों को रूस-यूक्रेन युद्ध क्षेत्र में धकेलने वाले मानव तस्करी नेटवर्क में कथित संलिप्तता के लिए सीबीआई तीन आरोपियों के खिलाफ इंटरपोल रेड नोटिस की मांग करेगी. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए कथित हवाला ऑपरेटर रमेश कुमार पलानीसामी, मोहम्मद मोइनुद्दीन चिप्पा (दोनों रूस में हैं) और फैसल अब्दुल मुतालिब खान (संयुक्त अरब अमीरात में) को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है. इंटरपोल रेड नोटिस के अंतर्गत 196 सदस्य देशों की कानून प्रवर्तन एजेंसियों से प्रत्यर्पण, आत्मसमर्पण या इसी तरह की कानूनी कार्रवाई के लिए वॉन्टेड किसी व्यक्ति का पता लगाने और उसे अस्थायी रूप से गिरफ्तार करने का अनुरोध किया जाता है. सीबीआई कानूनी कार्रवाई का सामना करने और जांच में शामिल होने के लिए तीनों आरोपियों का प्रत्यर्पण करना चाहती है. सीबीआई ने मार्च में देश भर में चल रहे प्रमुख मानव तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था, जो कथित तौर पर लुभावने विदेशी नौकरियां देने की आड़ में भारतीय युवाओं को रूस-यूक्रेन युद्ध के मोर्चे पर धकेल रहे थे. एजेंसी ने केजी मार्ग पर स्थित 24×7 आरएएस ओवरसीज फाउंडेशन और इसके निदेशक सुयश मुकुट, मुंबई के ओ.एस.डी. ब्रोस ट्रैवल्स एंड वीजा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और इसके निदेशक राकेश पांडे, चंडीगढ़ की एडवेंचर वीजा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और इसके निदेशक मंजीत सिंह पर मामला दर्ज किया है. एफआईआर में दुबई की बाबा व्लॉग्स ओवरसीज रिक्रूटमेंट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और इसके निदेशक फैसल अब्दुल मुतालिब खान उर्फ ​​बाबा भी शामिल है. Tags: CBI Probe, Russia, UkraineFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 16:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed