पीएम मोदी से मिले बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर की चर्चा

Karnataka BJP, B.S. Yediyurappa, PM Narendra Modi: येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री से उनके आवास पर करीब 20 मिनट तक मुलाकात की और राज्य की राजनीतिक स्थिति और अगले विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने के लिए की जाने वाली तैयारियों के बारे में प्रत्यक्ष चर्चा की.’’

पीएम मोदी से मिले बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर की चर्चा
बेंगलुरु: कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता बी.एस. येदियुरप्पा ( B S Yediyurappa) ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात कर राज्य के सियासी हालात और वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की चुनावी तैयारियों पर चर्चा की. पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव (संगठन) बी.एल. संतोष से भी मिलकर चर्चा की. येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री से उनके आवास पर करीब 20 मिनट तक मुलाकात की और राज्य की राजनीतिक स्थिति और अगले विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने के लिए की जाने वाली तैयारियों के बारे में प्रत्यक्ष चर्चा की.’’ प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद नयी दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दो सितंबर को एक कार्यक्रम के लिए मंगलुरु जाएंगे. चुनाव से पहले राज्यव्यापी दौरे की योजना पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘यह तय किया गया है कि हम सभी- मुख्यमंत्री, मैं और अन्य नेता, सामूहिक नेतृत्व में राज्यभर में यात्रा करेंगे, हम सभी जिलों का दौरा करेंगे.’’ येदियुरप्पा की योजना शनिवार शाम तक बेंगलुरु लौटने की है, लेकिन इसके पहले उनके केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह (महासचिव) दत्तात्रेय होसबाले से भी मिलने की संभावना है. हाल ही में भाजपा के संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल होने के बाद दिग्गज नेता का राष्ट्रीय राजधानी का यह पहला दौरा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Assembly elections, Karnataka, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : August 27, 2022, 00:07 IST