एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

Air India Flight News: एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप मच गया है. फिलहाल, तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग हुई है और यात्रियों से उसे खाली कराया जा रहा है.

एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
त्रिवेंद्रम: मुंबई से आ रही एअर इंडिया की एक फ्लाइट में बम होने की धमकी मिलने के बाद गुरुवार को तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एयरपोर्ट पर पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दी गई. एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे एअर इंडिया की फ्लाइट एयरपोर्ट पर उतरी और उसे एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया. उन्होंने बताया कि यात्रियों को फ्लाइट से बाहर निकाला जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि जैसे ही विमान तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास पहुंचा, पायलट ने बम की धमकी की सूचना दी. उन्होंने कहा कि विमान में 135 यात्री सवार थे. धमकी कहां से आया और अन्य जानकारी का इंतजार है. Tags: Air India Flights, Bomb Blast, Mumbai NewsFIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 08:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed