जब किरण बेदी केजरीवाल ने आखिर क्यों लिया अपनी पुरानी साथी का नाम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने मेरे खिलाफ किरण बेदी को सीएम कैंडिडेट डिक्लेयर किया था. वकीलों का पुराना रिश्ता उनसे रहा है.

जब किरण बेदी केजरीवाल ने आखिर क्यों लिया अपनी पुरानी साथी का नाम
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने मेरे खिलाफ किरण बेदी को सीएम कैंडिडेट डिक्लेयर किया था. वकीलों का पुराना रिश्ता उनसे रहा है. इस घोषणा के करते ही वकीलों के कई ग्रुप मेरे पास आए कि कैंपेन हम संभालेंगे. मैं खुश हो गया. वकीलों ने ठान लिया था इस बार किरण बेदी को हराना है. उस वक्त मांग की थी कि हमारे चेंबर की बिजली कमर्शियल नहीं डोमेस्टिक होनी चाहिए. दिल्ली पहला राज्य बना, जहां पर बिजली का रेट कमर्शियल नहीं डोमेस्टिक है. केजरीवाल ने कहा कि उसके बाद वकीलों के साथ रिश्ते अच्छे होते गए. इसके बाद मांग उठी कि हेल्थ इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस के मुद्दे पर कुछ किया जाए. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिसंबर 2020 में जो स्कीम आप लोगों ने सजेस्ट की थी वैसी ही हमने लागू कर दी. और उसी टाइम कोरोन आ गया जिसका फायदा बहुत वकीलों ने उठाया. केजरीवाल ने कहा कि और भी जगह सरकार बनेगी तो, वहां भी ये सब सुविधाएं कर देंगे. केजरीवाल ने वकीलों से कहा कि आज आने का विशेष कारण है. आज मैं वोट नहीं देश को बचाने की अपील करने आया हूं. अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक स्पेशल प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं- वन नेशन वन लीडर. अब देश में एक ही नेता होगा. जो- जो उनके हिसाब से चलेगा तो ठीक, जो नहीं चलेगा तो वो सब जेल जाएंगे. सेंट्रल जांच एजेंसी ईडी द्वारा AAP को आरोपी बनाने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी का दफ्तर खाली करवा दोगे, तो देश में कोई भी 100 दफ्तर दे देगा. आम आदमी पार्टी का अकाउंट फ्रीज कर दोगे तो देश भर में 100 अकाउंट खुल जाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि ये रूस, बंग्लादेश, पाकिस्तान की तरह चुनाव कराना चाहते हैं. हेमंत सोरेन, संजय सिंह, सतेंद्र जैन, मुझे, मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया. शिवसेना और एनसीपी के दो टुकड़े कर दिए. केजरीवाल ने कहा कि पुतिन ने सारे विपक्षी नेताओं को या तो जेल में डाल दिया या मरवा दिया. 87% वोट पुतिन को मिले. बंगलादेश में शेख हसीन ने भी यही किया. पाकिस्तान में इमरान खान को जेल में डाल दिया और सिंबल छीन लिया. Tags: AAP Government, Arvind kejriwal, BJP Candidate, CM Arvind KejriwalFIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 18:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed