फ्लैट से करीब 50 करोड़ नकद जब्त : लेकिन अर्पिता मुखर्जी के ड्राइवर को नहीं मिला था वेतन

Arpita Mukherjee ED Probe: पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैट से ईडी ने भारी मात्रा में आभूषण और विदेशी मुद्रा के अलावा 50 करोड़ रुपये नकद जब्त किए थे. दोनों तीन अगस्त तक केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में रहेंगे.

फ्लैट से करीब 50 करोड़ नकद जब्त : लेकिन अर्पिता मुखर्जी के ड्राइवर को नहीं मिला था वेतन
कोलकाता/कामालिका सेनगुप्ता. प्रणब भट्टाचार्य 22 जुलाई की सुबह 11:30 बजे हमेशा की तरह डायमंड सिटी साउथ में अपने ऑफिस पहुंचे. लेकिन यहां उन्हें पता चला कि उनकी नौकरी छूट गई है और इस महीने का वेतन नहीं मिलेगा. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के लगभग 10 अधिकारियों को उनकी नियोक्ता (काम देने वाला) अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट में भेज दिया गया. पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) भर्ती घोटाला मामले में मुखर्जी के स्वामित्व वाली संपत्ति पर प्रवर्तन निदेशालय की यह पहली छापेमारी थी. इसके बाद दो और अन्य संपत्तियों के बारे में भी बात करेंगे, जहां से सोने के गहनों, दस्तावेजों और कोड लिखी डायरी के साथ लगभग 50 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Kolkata, West bengalFIRST PUBLISHED : July 30, 2022, 21:05 IST