शहर को टक्कट देगा UP का ये स्मार्ट गांव! बन रहे गेस्ट हाउस और स्विमिंग पूल

इसका निर्माण माननीय मुख्यमंत्री पुरस्कार प्रोत्साहन राशि से शुरू होगा. उनके खाते में 35 लाख रुपए हैं और यह गेस्ट हाउस एक करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा.

शहर को टक्कट देगा UP का ये स्मार्ट गांव! बन रहे गेस्ट हाउस और स्विमिंग पूल
बरेली: उत्तर प्रदेश का पहला स्मार्ट गांव बना ग्राम भरतौल. ग्रामीण क्षेत्र तेजी से प्रगति कर रहे हैं और लोग खुद को विकसित बना रहे हैं. इसी कड़ी में बरेली के ब्लॉक बिथरी चैनपुर स्थित ग्राम भरतौल में एक गेस्ट हाउस का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए पैसा और प्रस्ताव दोनों ही पारित हो गए हैं. गांव से संबंधित मीटिंग के साथ-साथ ग्राम पंचायत में एक बड़ा लॉन भी बनाया जाएगा. इसमें आईएएस, पीसीएस, जैसे अधिकारी, बड़े राजनेता या मंत्रीगण, जिन्हें बाहर कहीं साधन नहीं मिलते, रुक सकेंगे. यह गेस्ट हाउस आम जनता के लिए भी खुला रहेगा, जिससे लोग यहां आकर अपनी पार्टी का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा, गांव के लिए पहली बार एक स्विमिंग पूल भी बनाया जाएगा. यह गेस्ट हाउस गांव से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होगा. निर्माण की प्रक्रिया इसका निर्माण माननीय मुख्यमंत्री पुरस्कार प्रोत्साहन राशि से शुरू होगा. उनके खाते में 35 लाख रुपए हैं और यह गेस्ट हाउस एक करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा. गेस्ट हाउस की जगह 2508 वर्ग मीटर में होगी, जिसमें चार बेडरूम, हॉल, किचन, एक किचन स्टोर और स्विमिंग पूल सहित अन्य सुविधाएं शामिल होंगी. यहां पर 200 लोगों की गैदरिंग की व्यवस्था भी होगी, जिससे गांव के लोग शादी-बारात या बड़ी पार्टी भी कर सकेंगे. कम खर्चे में शादी मॉडल ग्राम पंचायत भरतौल के प्रधान पति रितराम ने लोकल 18 से खास बातचीत में बताया कि पूरे देश के सभी प्रदेशों में इसी तरह के गेस्ट हाउस बनाए जाने चाहिए, जिससे लोग कम खर्चे में शादी-बारात या पार्टी कर सकें. यह गेस्ट हाउस सभी अधिकारियों, आम जनता और जनप्रतिनिधियों के लिए खुला रहेगा. ग्रामीणों का दृष्टिकोण स्मार्ट गांव ग्राम पंचायत भरतौल के ग्रामीणों ने हमें बताया कि गेस्ट हाउस का निर्माण माननीय मुख्यमंत्री पुरस्कार प्रोत्साहन राशि से शुरू होगा, जिसके लिए उनके खाते में 33 लाख रुपए हैं और यह गेस्ट हाउस एक करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा. इसकी सुविधा से गांव वालों को बहुत सहारा मिलेगा और वे स्विमिंग पूल का भी आनंद ले सकेंगे. गेस्ट हाउस की सुविधाएं ब्लॉक बिथरी चैनपुर स्थित ग्राम स्मार्ट गांव भरतौल में बनने वाले गेस्ट हाउस की जगह 8 वर्ग मीटर है. इसमें सभी तरह की रॉयल सुविधाएं होंगी, जैसे फुल एयर कंडीशन, जिम, चार बेडरूम, हॉल, किचन, एक किचन स्टोर और स्विमिंग पूल. क्या बोले लोग स्मार्ट गांव ग्राम पंचायत भरतौल में बनने वाले गेस्ट हाउस को लेकर यहां आए लोगों ने हमें बताया कि ग्रामीण इलाके में बनने वाला यह गेस्ट हाउस काफी सुविधाजनक होगा. ग्राम पंचायत के सदस्य इस पहल से बहुत खुश हैं और गांव के लोग भी इससे काफी प्रसन्न हैं. Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 11:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed