ये है यूपी का पहला स्मार्ट गांव सुविधा देख हैरान हो जाएंगे आप
ये है यूपी का पहला स्मार्ट गांव सुविधा देख हैरान हो जाएंगे आप
उत्तर प्रदेश के बरेली जिला स्थित बिथरी चैनपुर ब्लॉक का भरतौल गांव शहर की तरह स्मार्ट बनाया गया है. इस गांव को स्मार्ट विलेज का भी दर्जा मिल गया है. हर प्रकार की आधुनिक सुविधाओं से इस गांव को लैस किया गया है. एक करोड़ की लागत से प्रदेश का पहला गेस्ट हाउस और स्विमिंग पूल भी मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि से बनाया जा रहा है.
बरेली. देशभर में स्मार्ट विलेज बनाने का काम चल रहा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश का भरतौल गांव भी अब स्मार्ट विलेज बन गया है. यहां शहर की तरह हर सुविधा उपलब्ध है. प्रशासनिक अधिकारी भी दूसरे गांव के ग्राम प्रधानों को यहां लेकर आते हैं और इसी तर्ज पर विकसित करने के लिए प्रेरित करते हैं. गांव को स्मार्ट विलेज के तोर पर विकसित करने के लिए भरतौल में आने वाले ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण भी दिया जाता है, ताकि उनका गांव भी स्मार्ट विलेज बन सके.
गेस्ट हाउस और स्वीमिंग पुल का भी हो रहा है निर्माण
उत्तर प्रदेश के बरेली जिला स्थित बिथरी चैनपुर ब्लॉक का भरतौल गांव शहर की तरह स्मार्ट बनाया गया है. हर प्रकार की आधुनिक सुविधाओं से इस गांव को लैस किया गया है. इस गांव में शुद्ध पयेजल, शौचालय से लेकर बिजली, बच्चों के पढ़ने के लिए स्कूल, मार्केट सहित तमाम तरह की सुविधा उपलब्ध है. यही वजह है कि भरतौल गांव को स्मार्ट विलेज का दर्जा दिया गया है. यहां एक करोड़ की लागत से प्रदेश का पहला गेस्ट हाउस और स्विमिंग पूल भी मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि से बनाया जा रहा है.
पेयजल के लिए लगाया गया है मनरल वाटर प्लांट
प्रधान पति रितराम ने बताया कि भरतौल गांव उत्तर प्रदेश का पहला स्मार्ट गांव बनाया गया है. यहां गांव वालों के लिए सीसी रोड का निर्माण कराया गया है. पेयजल के लिए मिनरल वाटर प्लांट भी लगा हुआ है. पार्क, जिम सहित अन्य सुविधाओं से लैस किया गया है. सामुहिक शैचालय की सफाई ग्रामीण खुद से करते हैं. यहां 2508 वर्ग मीटर में गेस्ट हाउस बनेगा. जिसमें चार बेडरूम, हॉल, किचन, किचन स्टोर, स्विमिंग पूल के अलावा 200 लोगों की क्षमता वाला बड़ा हॉल भी बनाया जा रहा है. इस गांव को और अधिक विकसित करने के लिए काम जारी है.
Tags: Bareilly news, Local18, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 12:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed