धान के खेत में आराम फरमाता मिला विशालकाय मगरमच्छ वन विभाग ने किया रेस्क्यू

जनपद बाराबंकी के तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र के भातखेड़ा गांव से जुड़ा है जहां पर आज किसान जब अपने खेत में धान लगाने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दूसरे धान के खेत में एक विशालकाय मगरमच्छ घूम रहा था.

धान के खेत में आराम फरमाता मिला विशालकाय मगरमच्छ वन विभाग ने किया रेस्क्यू
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण बारिश और उमस का दौर जारी है. इंसानों के साथ-साथ में अन्य जीव जन्तु भी भीषण गर्मी और उमस से बेहद परेशान हैं. इस बीच एक विशालकाय मगरमच्छ नहर के रास्ते धान के खेत में पहुंच गया. मौके पर पहुंचे किसानों ने जब विशालकाय मगरमच्छ को अपने खेतों में देखा तो उनके होश उड़ गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद में मगरमच्छ का रेस्क्यू किया तब जाकर कहीं किसानों ने राहत की सांस ली है. दरअसल, जनपद बाराबंकी के तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र के भातखेड़ा गांव से जुड़ा है जहां पर आज किसान जब अपने खेत में धान लगाने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दूसरे धान के खेत में एक विशालकाय मगरमच्छ घूम रहा था. कुछ ने इस घटना का वीडियो बना लिया. मगरमच्छ की खेतों में होने की सूचना उन्होंने क्षेत्रीय पुलिस व वन विभाग की टीम को दिया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और पुलिस ने घंटो मशक्कत करने के बाद में मगरमच्छ को रेस्क्यू कर लिया गया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने किया सहयोग वही वन विभाग की टीम का कहना है कि मगरमच्छ नहर के रास्ते किसानों के खेतों में पहुंचा था. नहर का पानी खेत तक पहुंचता है और उसी रास्ते कई बार मगरमच्छ भी बहाव में बांध से निकलकर इस ओर आ जाते हैं. आम लोग मगरमच्छ को देखकर घबरा जाते हैं. उसे चोट पहुंचाने की कोशिश करते हैं. हालांकि, इस मामले में ग्रामीण बेहद सहयोगी थे. उन्होंने सूचना देकर मगरमच्छ को पकड़वाया. Tags: Barabanki News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 20:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed