बैंक का एक पत्र फिर सरकारी टीचरों में हड़कंप नौकरी पर भी है खतरा!
बैंक का एक पत्र फिर सरकारी टीचरों में हड़कंप नौकरी पर भी है खतरा!
UP 69000 Teacher Recruitment News: बांदा और चित्रकूट में संचालित सहकारी बैंकों के शाखा प्रबंधको को पत्र जारी किया था. की 69000 भर्ती वाले शिक्षकों में से किसी को यदि लोन दिया गया है.तो वह लोग उनकी सूची तैयार कर ले और शाखा प्रबंधक खुद उनके खातों की चेकिंग करे.
विकाश कुमार/ बांदा: यूपी के बांदा जिले से शिक्षकों में हड़कंप मचाने वाला एक लेटर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इसमें यूपी में 69000 शिक्षकों की भर्ती को लेकर हाई कोर्ट के आदेश के बाद अब कोऑपरेटिव बैंक ने कई शिक्षकों की रिकवरी लेटर जारी किया है, जिसमें बैंक के शाखा प्रबंधकों को निर्देश जारी हुए हैं कि उन शिक्षकों की सूची बनाएं जिन्होंने बैंक से लोन लिया है. और उनसे वसूली भी की जाए. इस पत्र के जारी होते ही पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है.
जैसे ही यह लेटर कोऑपरेटिव बैंक की तरफ से जारी किया गया. इसके बाद से शिक्षकों में एकाएक हड़कंप मच गया. लोग कई जगह बैंकों में फोन लगाकर जानकारी लेने में लगे हुए हैं. बता दे कि हाईकोर्ट ने 16 अगस्त को अपने फैसले में कहा है कि 2019 में हुई 69000 शिक्षकों की भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों की सूची नए सिरे से बनाई जाए. पिछली सूची के आधार पर नौकरी कर रहें शिक्षकों की सेवा पर भी इस आदेश से संकट खड़ा हो गया है.
सरकारी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को हुआ था पत्र जारी
हाईकोर्ट के आदेश के बाद बांदा कोऑपरेटिव बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी जगदीश चंद्रा ने बांदा और चित्रकूट में संचालित सहकारी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को पत्र जारी किया था. उसमें लिखा था कि 69000 भर्ती वाले शिक्षकों में से किसी को अगर लोन दिया गया है, तो उनकी सूची तैयार कर लें. और शाखा प्रबंधक खुद उनके खातों की चेकिंग करें. बैंक की धन सुरक्षा को देखते हुए समय से ब्याज सहित लोन की भी वसूली उनसे अब की जाए. जब तक स्थिति स्पष्ट न हो जाए, जब तक इन शिक्षकों को बैंक से नया लोन स्वीकृत भी नहीं किया जाएगा.
कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष बोले इस बारे में जानकारी नहीं
वहीं इस संबंध में बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया कि इस आदेश को शासन स्तर पर निरस्त कर दिया गया है. जारी किए गए आदेश के बारे में मुख्य व कार्यपालक अधिकारी ने मुझे भी कोई जानकारी नहीं दी गई. इस संबंध में उनको कड़ी फटकार भी लगाई गई है.
Tags: Assistant Teacher Recruitment, Banda News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 08:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed