फेसबुक पर उजैर से प्यार इलाज के बहाने लड़की को दुबई में बेचा बेबस पिता ने

Banda News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए एक युवक ने बांदा की युवती से दोस्ती बनाई. धीरे-धीरे उसने युवती को अपने फर्जी प्रेम जाल में फंसा लिया. युवती दिव्यांग थी और युवक उसको इलाज कराने के बहाने आगरा ले गया. वहां से उस फ्रॉड युवक ने लड़की को दुबई भेजा और फिर बेच दिया. कोर्ट ने पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया है.

फेसबुक पर उजैर से प्यार इलाज के बहाने लड़की को दुबई में बेचा बेबस पिता ने
विकाश कुमार/ बांदा: ऑनलाइन और सोशल मीडिया के इस दौर में एक नहीं बल्कि कई तरह के फ्रॉड हो रहे हैं. कई ऐप और वेबसाइटों के जरिए लोगों का अकाउंट खाली कर दिया जा रहा है. उनकी जानकारी चोरी की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ लोग सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे को अपने जाल में फंसा कर उनके साथ गलत कर रहे हैं. इसी तरह एक युवती के साथ भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए बड़ा फ्रॉड हुआ है. मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का है, जहां एक लड़की के साथ फ्रॉड हुआ है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए एक युवक ने बांदा की युवती से दोस्ती बनाई. धीरे-धीरे उसने युवती को अपने फर्जी प्रेम जाल में फंसा लिया. युवती दिव्यांग थी और युवक उसको इलाज कराने के बहाने आगरा ले गया. वहां से उस फ्रॉड युवक ने लड़की को दुबई भेजा और फिर बेच दिया. प्रेमी ने इलाज के बहाने प्रेमिका को दुबई बुलाया पूरा मामला बांदा जनपद के मटौध थाना क्षेत्र अंतर्गत गोयरा मुगली का है, जहां रहने वाले शब्बीर खान ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी बेटी शहजादी (33) आग में जल गई थी. इसकी वजह से वह दिव्यांग हो गई. वह एक संस्था से जुड़कर समाज सेवा का काम करती थी. तभी उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए आगरा में रहने वाले युवक उजैर पुत्र मतलुब से हो गई. दोनों की दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गई. वहीं कुछ दिन चली बातों के बाद युवक ने उसे इलाज के बहाने साल 2021 में यह कहकर आगरा बुला लिया की यहां डॉक्टर अच्छे नहीं है. वह उसका इलाज दुबई में कराएगा. इसलिए उसे दुबई चलना होगा इस पर युवती मान गई. प्रेमी ने लड़की का बनवाया था वीजा लड़की के पिता ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि लड़की का वीजा प्रेमी युवक ने बनवाकर दिया था. फिर उसे अपने साथ दुबई ले गया. जहां पर युवक ने उसको दुबई में रह रहे आगरा निवासी फैज अहमद और नदिया के पास भेजकर उसे वहां पर उनके हाथों में बेच दिया. वहीं उजैर ने बेटी के गहने, दिव्यांग कार्ड, एटीएम अपने पास रख लिया. और बेटी के बैंक में जमा सारा पैसा, दिव्यांग पेंशन एटीएम निकाल उसको दुबई में ही छोड़ दिया. लड़के ने अपनी बुआ से कहा कि इसको आने मत देना. वहां उसका जो भी करना हो करो. लेकिन उसको यहां आने न देना. लड़की के पिता ने कहा कि उस युवक ने मेरी बेटी को दुबई में बेच दिया है. आगे उन्होंने बताया कि 5 महीने बाद नदिया के एक लड़का हुआ . मेरी बेटी उस बच्चे का ख्याल रखती थी. 4 महीने बाद एक दिन उस बच्चे की तबीयत खराब हो गई. अचानक उसकी मौत हो गई. तभी उन लोगों ने उस बच्चे का आरोप मेरी बेटी पर लगा दिया, जबकि उसकी मौत बीमारी से हुई थी. पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश आगे उन्होंने बताया कि फैज ने मेरी बेटी को हत्या के मामले में फंसा दिया. वहां की अदालत ने बेटी को दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुनाई है. वह इस समय जेल में है. बांदा सीजेएम भगवान दासगुप्ता ने मामले को गंभीर अपराध मानते हुए पुलिस को मानव व्यापार, धोखाधड़ी आदि मे केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं. Tags: Banda News, Banda police, Dubai, Dubai police, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 10:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed