पिता करते हैं मजदूरीबेटे ने कुछ यूं किया नाम रोशन IAS बनने का है सपना  

Inspiring Story: मजदूर के बेटे की एक बहुत खास कहानी आज हम आपके लिए लाए हैं. वो मेहनत कर पूरा जिले में नाम रोशन कर रहा है.

पिता करते हैं मजदूरीबेटे ने कुछ यूं किया नाम रोशन IAS बनने का है सपना  
सनन्दन उपाध्याय/बलिया: करकट और मड़ई के घर में जीवन यापन करने वाले इस परिवार को PM आवास योजना का लाभ मिला तो एक सपनों का घर बन गया. पिता दिनभर मजदूरी करते हैं और बेटा सरकारी स्कूल में पढ़कर हर समय जिले का नाम रोशन करने में लगा है. अभी फिलहाल में निकले केंद्र सरकार द्वारा आयोजित श्रेष्ठ परीक्षा में भी इस बच्चे ने जनपद में 240 रैंक ऑल इंडिया में पाकर रोशन किया है. आपको बताते चलें कि अब इस बच्चे की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार उठाएगी. मजदूर का बेटा कर रहा नाम रोशन छात्र कृष्ण कुमार पासवान ने बताया, ‘मैं बलिया जनपद के करम्मर गांव का निवासी हूं. मेरे पिता एक मजदूर हैं. मैं पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरवां कला शिक्षा क्षेत्र गड़वार जनपद बलिया में कक्षा आठवीं का छात्र हूं.’ बनना चाहता है आईएएस छात्र कृष्ण कुमार पासवान ने बताया कि उनके पिता दिन भर मेहनत मजदूरी कर सरकारी विद्यालय में पढ़ाते हैं. वो पूरे मन से पढ़ाई करते हूं और अभी तक कई बड़ी-बड़ी परीक्षा में मैं सफलता पा चुके हैं. मेरा यही सपना है कि IAS बनकर अपने माता-पिता के ख्वाब को पूरा करते हुए देश का सेवा करूं. पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरवां कला शिक्षा क्षेत्र गड़वार जनपद बलिया के प्रधानाध्यापक शंकर कुमार रावत ने बताया कि बच्चे ने अपनी मेहनत के दम पर श्रेष्ठ परीक्षा में सफलता हासिल की है. काउंसलिंग के तहत उनका एडमिशन होगा, जिसमें पूरा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी. एक गरीब परिवार के लिए यह बहुत बड़ी सफलता है. किसी ने सही कहा है, ‘लहरों से डर नौका पार नहीं होती और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.’ Tags: Inspiring story, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 11:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed