बहराइच में अजब-गजब! यहां इंसानों की नहीं डीएम से हो रही बंदरों की शिकायत
बहराइच में अजब-गजब! यहां इंसानों की नहीं डीएम से हो रही बंदरों की शिकायत
Terror of monkeys in Bahraich: बहराइच जिले के महसी तहसील क्षेत्र अंतर्गत चौखड़िया गांव के लोग पिछले कई सालों से बंदरों को लेकर परेशान है. जिस गांव में बंदरों की संख्या हजारों में है. ग्रामीणों का कहना है यह बंदर हर रोज गांव में किसी न किसी पर हमला कर घायल करते हैं.
बहराइच: जिले के महसी तहसील क्षेत्र अंतर्गत चौखड़िया गांव के लोग पिछले कई सालों से बंदरों के आतंक से परेशान हैं. इस गांव में बंदरों की संख्या हजारों में है. ग्रामीणों का कहना है कि ये बंदर हर दिन गांव में किसी न किसी पर हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं.
बहराइच में पहले भेड़ियों का आतंक लंबे समय से चर्चा में रहा. हालांकि, अब इस समस्या में कमी आई है. लेकिन इसके बावजूद, महसी तहसील के चौखड़िया गांव के लोग बंदरों के आतंक से जूझ रहे हैं. यहां की स्थिति इतनी खराब है कि बच्चों का स्कूल जाना, किसानों का खेत जाना और महिलाओं का घर का काम करना भी कठिन हो गया है. बंदरों ने गांव वालों का जीवन मुश्किल कर दिया है.
किस तरह नुकसान पहुंचाते हैं बंदर?
ग्रामीणों के अनुसार, जब महिलाएं चावल और दाल की सफाई करती हैं, तो बंदर अचानक हमला कर देते हैं और अनाज को बर्बाद कर देते हैं. बच्चों के स्कूल जाते समय ये बंदर उनके बैग छीनने की कोशिश करते हैं. और सफल न होने पर कई बार बच्चों को काट भी लेते हैं. इसके अलावा खेतों में लगी फसलों को भी बंदर नष्ट कर देते हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है.
बाप रे! इतनी सस्ती थाली, 30 रुपये में छोले भटूरे, स्वादिष्ट पनीर की सब्जी के साथ नान
लाठी-डंडे के सहारे जीवन
गांव के लोग बंदरों से बचने के लिए लाठी-डंडे का सहारा लेने पर मजबूर हो गए हैं. जब बच्चे स्कूल जाते हैं, तो अक्सर कोई बड़ा व्यक्ति उन्हें डंडा लेकर छोड़ने जाता है. बंदरों के डर से कई माता-पिता ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना भी बंद कर दिया है, जिससे स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति में गिरावट आई है. किसान भी खेतों में काम करने जाते समय डंडे लेकर चलते हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग और जिलाधिकारी से कई बार शिकायत की है, लेकिन अब तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
तिरुपति लड्डू विवाद: देशभर के भक्त चिंतित, कैसे होगा शुद्धिकरण? जगद्गुरु शंकराचार्य ने बताया समाधान
Tags: Bahraich news, Local18FIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 12:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed