हर तरफ दहशत3 लोगों की मौत के बाद इस गांव में अब रातभर बजेगा लाउडस्पीकर

बहराइच वन विभागीय क्षेत्र महसी अंतर्गत पिछले कई दिनों से बेड़ियों द्वारा ग्रमीणों पर हमला जारी है.जिस घटना में अब तक करीब तीन लोगो की जान भी जा चुकी है.

हर तरफ दहशत3 लोगों की मौत के बाद इस गांव में अब रातभर बजेगा लाउडस्पीकर
बहराइच: महसी वन विभागीय क्षेत्र के एक गांव में पिछले कुछ दिनों से भेड़ियों के हमले बढ़ते जा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. इन घटनाओं में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है. लगातार हो रहे भेड़ियों के हमलों से ग्रामीणों को बचाने के लिए वन विभाग ने एक अनूठा कदम उठाया है. ग्रामीणों के घरों पर बैटरी से संचालित लाउडस्पीकर लगाए गए हैं, जिनमें अलग- की आवाजें प्रसारित की जाएंगी. माना जा रहा है कि इन आवाजों से भेड़िए गांव के पास नहीं आएंगे. इन लाउडस्पीकरों से रातभर ‘जागते रहो’, ‘सावधान’, ‘बच्चें घर से बाहर अकेले ना निकलें’ जैसी चेतावनी दी जाएगी. यह प्रयास इसलिए किया गया है क्योंकि अधिकांश जंगली जानवर शोर से डरकर आबादी वाले क्षेत्रों में नहीं आते, लेकिन रात के शांत माहौल में वे गांवों की ओर रुख कर सकते हैं और हमला कर सकते हैं. इसलिए इन लाउडस्पीकरों को रात में लगातार बजाया जाएगा. ग्रामीण इलाकों में क्यों आते हैं जंगली जानवर? बहराइच जिले का एक बड़ा हिस्सा जंगल से सटा हुआ है, जहां भेड़िया, तेंदुआ, हिरण जैसे जंगली जानवर पाए जाते हैं. खासकर बरसात के मौसम में, जब जंगलों में बाढ़ या भारी बारिश का पानी भर जाता है, तो ये जानवर ऊंची या सूखी जगहों की तलाश में ग्रामीण इलाकों की ओर आ जाते हैं. हाल ही में तेंदुए के हमले से तीन लोगों की मौत के बाद वन विभाग ने उसे रेस्क्यू कर लिया है, और एक भेड़िए को भी पकड़ लिया गया है. Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 11:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed