अयोध्या में श्रद्धालुओं को मिलेगी फाइव स्टार की सुविधा कई लग्जरी होटल खोलने की तैयारी
अयोध्या में श्रद्धालुओं को मिलेगी फाइव स्टार की सुविधा कई लग्जरी होटल खोलने की तैयारी
इस समय अयोध्या में पर्यटकों के ठहरने अथवा रहने की समस्या से निपटने के लिए प्रदेश की योगी सरकार और जिला प्रशासन ने कई योजनाएं भी चालू की है जिसमें होम स्टे गेस्ट हाउस तथा धर्मशालाओं के निर्माण को प्रोत्साहन देने के साथ ही कई तरह की छूट भी दी जा रही है .
अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में प्रभु राम के भव्य प्राण प्रतिष्ठा के बाद दिन प्रतिदिन लाखों की संख्या में पर्यटक और श्रद्धालुओं का आना जारी है. ऐसे में यहां होटलों के उद्योग में तेजी से विकास के रास्ते भी खुल रहे हैं . बीते दिनों हुए इन्वेस्ट समिट में उद्यमियों द्वारा अयोध्या में होटल उद्योग में सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट में भी रुचि दिखाई थी.
इस समय अयोध्या में पर्यटकों के ठहरने और उनकी रहने की समस्या से निपटने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने कई योजनाएं भी चालू की है, जिसमें होमस्टे, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं के निर्माण को प्रोत्साहन देने के साथ ही कई तरह की छूट भी दी जा रही है.
राम नगरी में श्रद्धालुओं को मिलेगी लग्जरी सुविधाएं
बता दें कि बीते 22 जनवरी को जब से राम नगरी में प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हुए हैं. उस दिन से राम नगरी में प्रतिदिन लाखों की संख्या में राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से होटल के कमरों की बुकिंग की मारामारी चल रही है। यही वजह है कि अब अयोध्या में कई बड़े होटल ग्रुप यहां पर अपना होटल बनाना चाह रहे हैं, जिसमें कई फाइव स्टार होटल भी शामिल हैं. राम भक्तों को अयोध्या में लग्जरी सुविधाएं मिले, इसको लेकर होटल ताज जैसे ग्रुप यहां पर होटल का निर्माण जल्दी करने वाले हैं.
कोहिनूर पैलेस को मिला हेरिटेज का दर्जा
आपको बता दें कि अयोध्या में कोहिनूर पैलेस को हेरिटेज का दर्जा भी प्राप्त हो चुका है. इसके साथ ही होटल पंचशील, सिग्नेट पार्क इन , शाने अवध, त्रिमूर्ति, रामायण, ताराजी रिजॉर्ट तथा कृष्णा पैलेस जैसे लग्जरी होटल धर्मनगरी अयोध्या में पहले से ही संचालित हैं। इसके अलावा नेशनल हाईवे सरयू पुल के पास गोंडा अथवा बस्ती के इलाके में भी बड़ी संख्या में कई बड़े होटल ग्रुप का निर्माण भी हो रहा है, जिसमें 3 बड़े होटल बनकर तैयार भी हो चुके हैं.
पर्यटन विभाग के अधिकारी ने बताया
वहीं, पर्यटन विभाग के उप निदेशक आरपी यादव ने बताया कि अयोध्या आने वाले पर्यटक को रहने की कोई असुविधा न हो, इसको लेकर 700 होम स्टे भी संचालित किए जा रहे हैं. इसके साथ ही कई बड़े होटल ग्रुप यहां पर अपना होटल बना रहे हैं.
Tags: Ayodhya City News, Ayodhya Development, Ayodhya MandirFIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 14:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed