बिहार के इस जिले में बन रहा सबसे बड़ा सदर अस्पताल फेसिलिटी जान खुश हो जाएंगे
बिहार के इस जिले में बन रहा सबसे बड़ा सदर अस्पताल फेसिलिटी जान खुश हो जाएंगे
Bihar News: बिहार के सबसे बड़े सदर अस्पताल का नवादा में शिलान्यास किया गया है. 108 करोड़ की लागत से बनने वाला यह हॉस्पिटल चार मंजिला भवन वाला होगा और 2 साल में बनकर तैयार होगा. इस अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाएं रहेंगी जो आम लोगों को उपलब्ध होंगी. जानिये क्या कुछ होगा इस अस्पताल में.
हाइलाइट्स बिहार के सबसे बड़े सदर अस्पताल का शिलान्यास. 108 करोड़ की लागत से बनेगा चार मंजिला भवन. 2 साल में बनकर तैयार होगा नवादा का अस्पताल.
नवादा. स्वास्थ्य के क्षेत्र में नवादा जिले को गुरुवार को एक बहुत बड़ी सौगात मिली है. 200 बेड के अस्पताल के निर्माण की नींव रखी गई और इसका निर्माण नवादा शहर से सटे बुधौल में किया जाएगा. बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और नवादा के सांसद विवेक ठाकुर ने संयुक्त रूप से इस परियोजना का शिलान्यास किया. बुधौल में लगभग 5 एकड़ भूभाग में इसका निर्माण किया जाएगा जहां कुल 200 बेड का सदर अस्पताल जी प्लस 4 मॉडल की तर्ज पर बनाया जाएगा. इसकी अनुमानित लागत राशि 107.9 करोड़ है. इस परियोजना को 21 महीने में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है.
इन सुविधाओं से लैस होगा यह अस्पताल- हॉस्पिटल में मुख्य रूप से तीन विंग होंगे जिसमें आईपीडी विंग, ओपीडी विंग और इमरजेंसी विंग जिसमें काम करेंगे. 2, 61, 000 वर्ग फीट के इलाके में इसका निर्माण किया जाएगा. नवादा के नए सदर अस्पताल में कुल 28 ओपीडी होंगे. इसके साथ ही 5 ओटी, रेडियोलॉजी सीटी स्कैन एक्स-रे, अल्ट्रासोनोग्राफी, सीएसडी एवं लॉन्ड्री, ब्लड बैंक, स्किल लैब, डीजी सेट, ट्रांसफार्मर, यूपीएस, एसटीपी ईटीपी, अंडरग्राउंड वॉटर टैंक,मोर्चरी, बायोमेडिकल वेस्ट प्लांट, प्रयोगशाला सहित लिफ्ट इसमें लगाए जाएंगे. इन सभी भूखंड में इसका निर्माण किया जाएगा.
नवादा में बिहार का सबसे बड़ा सदर अस्पताल
नवादा में इस अस्पताल की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि नवादा का मौजूदा सदर अस्पताल काफी पुराना है और काफी जर्जर स्थिति में पहुंच गया था. इसी चीज को देखते हुए नवादा के जनप्रतिनिधियों ने सरकार के समक्ष अपनी मांग रखी और आज बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल नवादा में बनने जा रहा है. इसकी घोषणा खुद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने की है. वहीं, मौके पर स्थानीय सांसद विवेक ठाकुर के साथ ही अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
जनप्रतिनिधियों ने सीएम नीतीश को दिया धन्यवाद
इस कार्यक्रम में नवादा विधायक विभा देवी, वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी हिसुआ, विधायक नीतू देवी, नवादा एमएलसी अशोक यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि इस मौके पर मौजूद रहे. साकार हो रहे इस कार्य को लेकर सभी ने नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया. क्योंकि, सभी ने सीएम और स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर सदर अस्पताल की स्थिति से रूबरू कराया और नए अस्पताल के निर्माण को लेकर आग्रह किया.
बड़ा सपना जो पूरा होने जा रहा-मंगल पांडे
इस मौके पर मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि वो सबसे लंबे समय तक बिहार के रहने वाले स्वास्थ्य मंत्री हैं. जिस कारण जिसका उन्होंने शिलान्यास किया उसका उद्घाटन उन्होंने ही किया. इसलिए नवादा सदर अस्पताल के नए भवन का भी उद्घाटन करने की बात कही. वहीं, इस मौके पर नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि नवादा का एक बहुत बड़ा सपना पूरा होने जा रहा है और जल्द ही लोगों को इसकी सुविधा मिलेगी.
Tags: Bihar latest news, Nawada newsFIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 14:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed