नीतीश तेजस्वी या कोई औरकौन बनेगा बिहार का CM सर्वे में छुपे हैं बड़े राज!
नीतीश तेजस्वी या कोई औरकौन बनेगा बिहार का CM सर्वे में छुपे हैं बड़े राज!
Vote Vibe Bihar Opinion Poll : वोट वाइब (Vote Vibe) के ताजा सर्वे ने बिहार की जनता की मनोदशा को प्रस्तुत किया है. सीधा सवाल था - आप बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहते हैं? इस सवाल में तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार, प्रशांत किशोर, चिराग पासवान, सम्राट चौधरी और कुछ नए नाम जैसे दीपांकर भट्टाचार्य, जीतन राम मांझी और राजेश राम शामिल किए गए.सीएम फेस पर किए गए सर्वे में लोगों ने अपनी राय साफ-साफ बताई है. इस सर्वे के मुताबिक एनडीए और महागठबंधन दोनों के समीकरण उभरकर आए हैं.