पहले वाले नीतीश कुमार नहीं चाचा-भतीजे में इंटरवल के बाद फिर जंग शुरू

Bihar Politics: बिहार की सियासत में एक बार फिर से चाचा-भतीजे में जंग तेज हो गई है. तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर उनके हालिया बयानों पर जोरदार हमला बोला है. पढ़ें यह रिपोर्ट...

पहले वाले नीतीश कुमार नहीं चाचा-भतीजे में इंटरवल के बाद फिर जंग शुरू
पटना. बिहार की राजधानी पटना में जहां प्रशांत किशोर को लेकर सियासत गर्म है. वहीं, आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी अब सीएम नीतीश कुमार पर खुलकर हमला बोलने लगे हैं. ऐसा लगता है कि पाला बदलने वाला कार्यक्रम पूरा होने से पहले ही खत्म हो गया. बिहार में नई ‘फिल्म’ बनने से पहले ही इंटरवल हो गया है. ऐसे में भतीजा चाचा पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार बीते 72 घंटे में तीन बार आरजेडी में जाने की सारी संभावनाओं पर पूर्णविराम लगा चुके हैं. संभावना खत्म होते ही तेजस्वी यादव एक्शन मोड में आ गए हैं. तेजस्वी यादव ने सोमवार को भी सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया. तेजस्वी यादव ने कहा, ‘नीतीश कुमार खुद अब निर्णय लेने की स्थिति में नहीं हैं. दो-चार नेता और दो-चार अधिकारी नीतीश कुमार को जो सिखाते हैं, वही नीतीश कुमार बोलते हैं. अब नीतीश कुमार पहले वाले नीतीश कुमार नहीं रहे.’ नीतीश कुमार सोमवार को ही वैशाली और मुजफ्फपुर में प्रगति यात्रा समाप्त कर पटना लौटे हैं. पटना लौटते ही तेजस्वी यादव उनपर जोरदार हमला बोला है. नीतीश के वैशाली और मुजफ्फरपुर में जीविका दीदी पर दिए बयानों पर जब पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, ‘पहले किसी को कपड़ा पहनने को नहीं था. नीतीश जी ने कपड़ा पहना दिया… पहले किसी का शक्ल अच्छा नहीं था नीतीश जी ने शक्ल अच्छा बना दिया. पहले तो कुछ भी नहीं था सब बर्बाद था. संसार को बचाने वाले नीतीश कुमार ही हैं… हमलोग सब समझ रहे हैं. आज किस अवस्था में नीतीश जी पहुंच गए हैं. उनको इतिहास जानना चाहिए? उनको पता ही नहीं है कि पहले क्या-क्या हो रखा है.’ तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला तेजस्वी ने आगे कहा, ‘जितना उनसे लोग बुलवाता है उतना ही बोल पाते हैं. जितनी ट्रेनिंग दी जाती है उतना ही बोल पाते हैं. हम तो बोल रहे हैं कि निर्णय लेने लायक स्थिति में अब नीतीश कुमार नहीं रह गए हैं. दो-चार अधिकारी और दो-चार नेता भाजपा से मिले हुए हैं. वही सिखाते हैं और वही वह बोलते हैं. जितना सिखाया जाता है उतना ही बोलते हैं और कहां बोलना है वह भी वही नेता और अधिकारी तय करते हैं. नीतीश जी अब टायर्ड हो गए हैं और सरकार रिटायर्ड अधिकारी चला रहे हैं. निर्णय लेने लायक नीतीश जी अब नहीं रह गए हैं. पूरी तरह से हाईजेक हो चुके हैं. बिहार में पुलिस ने घुटने टेक दिए हैं. आज हमने 156 क्राइम लिस्ट जारी किया है. नीतीश जी की क्रेडिविलिटी नहीं रह गई है.’ क्या नीतीश कुमार निर्णय लेने लायक नहीं? आपको बता दें कि बीते 72 घंटे में तीन बार आरजेडी के साथ जाने पर अपनी बात रख चुके हैं. पहले पटना में आरजेडी के जाने पर पूछे गए सवाल पर हाथ जोड़कर आगे बढ़ गए. फिर वैशाली में उन्होंने बोल दिया है कि अब पुरानी गलती नहीं दोहराएंगे और वैशाली में सोमवार को बोला कि दो बार पार्टी के लोगों की गलती की वजह से उनके साथ चले गए थे. अब ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे.’ कुलमिलाकर नीतीश कुमार को लेकर बिहार की राजनीति गर्म है. पटना में जहां प्रशांत किशोर को लेकर राजनीति गर्म है. वहीं, प्रगति यात्रा पर तेजस्वी यादव लगातार तंज कस रहे हैं. राज्य में बढ़ते क्राइम के ग्राफ को लेकर तेजस्वी यादव लगातार बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. बता दें कि तेजस्वी ने सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर 156 क्राइम की लिस्ट जारी कर डबल इंजन सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए लिखा, ‘बेसुध है सरकार. बिहार में खून की बहार! दुर्गति यात्रा पर निकले CM चंद दिनों की प्रमुख आपराधिक घटनाओं पर मुंह खोले.’ Tags: Bihar politics, Chief Minister Nitish Kumar, Tejashwi YadavFIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 20:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed