जो 31 साल पहले नीतीश ने किया पटना में वही फिर हो रहा क्या आएगा नया नायक
जो 31 साल पहले नीतीश ने किया पटना में वही फिर हो रहा क्या आएगा नया नायक
Bihar Politics News: बिहार में 1994 में कुर्मी चेतना रैली का गांधी मैदान में आयोजन हुआ था. लालू यादव शासन काल में ही नीतीश कुमार ने कुर्मी चेतना रैली से खुद को पिछड़ों के बड़े नेता के तौर पर स्थापित कर लिया. इसके बाद वह केंद्र की राजनीति में जहां अहम भूमिकाओं में रहे, वहीं राज्य की राजनीति के सिरमौर बीते 20 वर्षों से बने हुए हैं. अब एक बार फिर कुर्मी जाति की उपजातियों को एकजुट रखने के लिए रैली का आयोजन हो रहा है. लेकिन इस बार कमान एक बीजेपी विधायक ने संभाली है.