रीतलाल यादव को बड़ी राहत सत्यनारायण सिन्हा हत्याकांड में कोर्ट ने किया बरी

Ritlal Yadav Acquitted: विधायक रीत लाल यादव को भाजपा नेता सत्यनारायण हत्याकांड में बड़ी राहत मिली है. पटना व्यवहार न्यायालय के एमपी एमएलए कोर्ट की विशेष अदालत ने मंगलवार को रीत लाल यादव को बड़ी राहत देते हुए उन्हें हत्याकांड के आरोप से बरी कर दिया है. पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर इस चर्चित हत्याकांड की सुनवाई स्पीडी ट्रायल के तहत की जा रही थी.

रीतलाल यादव को बड़ी राहत सत्यनारायण सिन्हा हत्याकांड में कोर्ट ने किया बरी
पटना. बिहार के दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रीत लाल यादव को भाजपा नेता सत्यनारायण हत्याकांड में बड़ी राहत मिली है. पटना व्यवहार न्यायालय के एमपी एमएलए कोर्ट की विशेष अदालत ने मंगलवार को रीत लाल यादव को बड़ी राहत देते हुए उन्हें हत्याकांड के आरोप से बरी कर दिया है. पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर इस चर्चित हत्याकांड की सुनवाई स्पीडी ट्रायल के तहत की जा रही थी. इस आपराधिक मामले में दानापुर के राष्ट्रीय जनता दल विधायक रीत लाल यादव समेत कई लोग आरोपी बनाए गए थे. दानापुर की पूर्व विधायक आशा देवी के पति भाजपा नेता सत्यनारायण सिंह की हत्या आरजेडी की रैली के दिन 30 अप्रैल 2003 को कर दी गई थी. दानापुर थाना क्षेत्र के जमालुद्दीन चौक के पास सत्यनारायण सिन्हा को गोलियों से छलनी कर दिया गया था. इस मामले में लालू यादव के बेहद करीबी रहे मौजूदा विधायक रीत लाल यादव का नाम सबसे ऊपर था. राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तेल पिलावन लाठी घुमावन रैली उसी दिन कर रहे थे. उसी दौरान खगौल के जमालुद्दीन चौक के पास दिनदहाड़े भाजपा नेता सतनारायण सिंह की गाड़ी पर हमला बोला गया और उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया गया. बता दें, रीत लाल यादव की छवि बाहुबली नेता की रही है और इसी छवि के कारण रीत लाल यादव ने राजनीतिक उपलब्धियां हासिल की. राष्ट्रीय जनता दल  ने रीत लाल यादव को राजद का महासचिव बनाया था. रीतलाल यादव ने 2010 के विधानसभा सभा में निर्दलीय भाग्य आजमाया था. लेकिन, बीजेपी उम्मीदवार से पराजय मिली और वह दूसरे स्थान पर रहे. इसके बाद रीत लाल यादव जेल से दानापुर विधानपरिषद का चुनाव लड़ा और बाद में एमएलसी बन गए. साल 2012 में आदित्य लाल यादव पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज किया गया था. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में दानापुर सीट से राजद ने रीत लाल यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया और फिर आशा सिंह को तकरीबन 16000 मतों से पराजित कर रीत लाल यादव विधायक बन गए. Tags: Bihar News, PATNA NEWS, RJDFIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 17:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed