लालू यादव के महुआबाग वाले आलीशान बंगले पर किसकी नजर उठ सवाल नए बवाल की आहट!

Lalu Yadav Mahuabag bungalow controversy : बिहार की राजनीति में इन दिनों लालू प्रसाद यादव के महुआबाग स्थित विवादित बंगले को लेकर हलचल तेज हो गई है. इसको लेकर फिर से सवाल उठे हैं और कानूनी कार्रवाई की बात होने लगी है. राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड खाली करने के नोटिस के बाद अब लालू यादव का यह बंगला दोबारा सुर्खियों में है.सत्ता पक्ष ने साफ कहा है कि-कानून सबके लिए बराबर है, चाहे कोई कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो.

लालू यादव के महुआबाग वाले आलीशान बंगले पर किसकी नजर उठ सवाल नए बवाल की आहट!