Bihar Politis: आरसीपी सिंह के फेवर में लगे नारे तो उपेंद्र कुशवाहा ने दिए ये संकेत

Disciplinary Action: आरसीपी सिंह के समर्थकों ने नारा लगाया कि बिहार का CM कैसा हो RCP सिंह जैसा हो. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कौन क्या कर रहा है, क्या नारे लगवा रहा है, इससे JDU को कोई मतलब नहीं है. सारी घटनाओं पर JDU की पूरी नजर बनी हुई है. जो भी पार्टी विरोधी काम करेगा, पार्टी उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी और उचित समय पर उचित फैसला किया जाएगा.

Bihar Politis: आरसीपी सिंह के फेवर में लगे नारे तो उपेंद्र कुशवाहा ने दिए ये संकेत
हाइलाइट्सआरसीपी सिंह आज मोकामा के इलाके में गए थे, जो ललन सिंह के मुंगेर संसदीय क्षेत्र में आता है. यहीं आरसीपी सिंह के समर्थकों ने नारा लगाया कि बिहार का CM कैसा हो RCP सिंह जैसा हो. पटना. जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह, जिन्हें लोग आरसीपी सिंह के नाम से जानते हैं, इन दिनों JDU में हाशिए पर चल रहे हैं. पहले पार्टी ने राज्यसभा का टिकट काटा, फिर केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने पर मजबूर किया और फिर सालों से जिस सरकारी मकान में रह रहे थे, उसे भी खाली करने पर मजबूर होना पड़ा. अब वे फिर से अपनी पार्टी में और बिहार की सियासत में पैर जमाने की कवायद में लगातार जुटे हुए हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद से ही RCP सिंह बिहार में अपने गांव मुस्तफापुर में पैर जमा लिया है और अपने गांव में समर्थकों से विचार-विमर्श कर आनेवाले समय की राजनीति की रूपरेखा तय करने में जुटे हुए हैं. इस बीच वे अपने किसी समर्थक के किसी निजी कार्यक्रम में जाना नहीं भूलते. उनके समर्थक भी उन्हें अपने बीच पाकर उत्साहित हो जाते हैं और RCP सिंह को लेकर ये नारा जोर-शोर से लगाना नही भूल रहे हैं कि बिहार का CM कैसा हो RCP सिंह जैसा हो. बता दें कि नालंदा और मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में RCP सिंह ने अपनी हलचल तेज कर रखी है और उन्होंने कहा भी था कि मेरा जन्म नालंदा में हुआ है. नीतीश जी का जन्म तो बख्तियारपुर में हुआ था. वहीं, ललन सिंह से उनका छत्तीस का आंकड़ा है. आरसीपी सिंह आज मोकामा के इलाके में गए थे, जो ललन सिंह का मुंगेर संसदीय क्षेत्र में आता है. वहीं RCP सिंह की हर हलचल पर JDU की पूरी नजर है और पार्टी हर हलचल पर न सिर्फ निगाह रखे हुए है बल्कि ये भी देख रही है कि RCP सिंह के साथ पार्टी के कौन से नेता और कार्यकर्ता हैं. पिछले कुछ दिनों में कुछ ऐसे नेताओं पर पार्टीलाइन के खिलाफ काम करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गई है. RCP सिंह की हलचल और लग रहे नारेबाजी पर जब JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से न्यूज18 ने सवाल किया तो उपेंद्र कुशवाहा ने इशारों-इशारों में बड़ी बात कह दी. उपेंद्र कुशवाहा कहते हैं कि कौन क्या कर रहा है, क्या नारे लगवा रहा है, इससे JDU को कोई मतलब नहीं है. सारी घटनाओं पर JDU की पूरी नजर बनी हुई है. जो भी पार्टी विरोधी काम करेगा, पार्टी उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी और उचित समय पर उचित फैसला किया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar politics, RCP Singh, Upendra kushwahaFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 21:36 IST