नीतीश सरकार तो मार ले गई बाजी बिहार में अब दिल खोलकर निवेश करेगा अदानी ग्रुप

Bihar Business Connect:नीतीश सरकार के प्रोत्साहन से बिहार में औद्योगिक निवेश का माहौल बदल रहा है. बिहार में अब बड़े बड़े इंडस्ट्रियल निवेश करना चाह रहे हैं. इस क्म में बिहार बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम में कई समझौते किये गए हैं. इनमें खास अदानी ग्रुप का बिहार में औद्योगिक निवेश का प्लान भी है जो प्रदेश का कायापलट कर सकता है.

नीतीश सरकार तो मार ले गई बाजी बिहार में अब दिल खोलकर निवेश करेगा अदानी ग्रुप
हाइलाइट्स जिस अदानी ग्रुप को टारगेट कर रहीं कांग्रेस सरकारें, वह करेगा बिहार का कायापलट. बिहार में विभिन्न सेक्टरों में 28000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करेगा अदानी ग्रुप. अडानी समूह बिहार में कारोबार को आगे बढ़ाने की रणनीति पर लगातार काम कर रहा. पटना. नीतीश सरकार बिहार में औद्योगिक निवेश बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रही है. इस क्रम में पटना में दो दिवसीय बिजनेस कनेक्ट 2024 कार्यक्रम के आयोजन में विभिन्न कंपनियों से निवेश के लिए समझौते किये गये हैं. इस समझौते के तहत प्रदेश में 423 कंपनियां 1.80 लाख करोड़ रुपए का निवेश करने जा रहीं हैं. जिन क्षेत्रों में निवेश के लिए समझौते हुए हैं इनमें फूड प्रोसेसिंग, आईटी. सीमेंट, अक्षय ऊर्जा, प्लास्टिक, रबड़ और लेदर सहित 11 तरह के उद्योग लगेंगे. इस अवसर पर ‘कॉफी टेबल बुक-बिहार ए जर्नी आफ इंडस्ट्रियल ट्रांसपोर्टेशन’ का विमोचन भी किया गया. बता दें कि यह भी जानकारी सामने आई कि उद्योगपति गौतम अडानी की नेतृत्व वाला अदानी समूह बिहार में अत्यधुनिक बिजली घर स्थापित करने के साथ ही सीमेंट उत्पादन क्षमता बढ़ाने, खाद्य प्रसंस्करण और लॉजिस्टिक क्षेत्र में करीब 28000 करोड रुपए का निवेश का प्लान लेकर आई है. बता दें कि जो समझौते किये गए हैं इनमें शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर में अधिक निवेश की संभावना है. इसके लिए समझौते किए गए हैं इनमें 142 कंपनियां शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में 5566 करोड़ रुपए निवेश करेंगे. वहीं, फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में 70 कंपनियां 13663 करोड़ रुपए निवेश करेंगी. सबसे अधिक निवेश 90734 करोड़ रुपए अक्षय ऊर्जा में होगा. वहीं सन पेट्रोकेमिकल्स 36700 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. एनएचसी 5500 करोड़ रुपए एसएलएमजी बेवरेज 3000 करोड़ रुपए, श्री सीमेंट 800 करोड़ रुपए और हल्दीराम 300 करोड़ रुपए का निवेश बिहार में करने जा रही है. वहीं, अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के निदेशक प्रणव अदानी ने यहां वैश्विक निवेशक सम्मेलन बिहार बिजनेस कनेक्ट को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणा की. प्रणव अदानी ने कहा कि अदानी समूह बिहार में कारोबार को आगे बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रहा है. समूह एक तरफ अपने मुख्य कारोबार का विस्तार कर रहा है, जबकि दूसरी तरफ उसे नए अवसरों की भी तलाश है. प्रणव अदानी ने कहा कि हम बिहार के ऊर्जा में निवेश के रास्ते भी तलाश रहे हैं और हमारी योजना अत्याधुनिक बिजली घर स्थापित करने की है. इसके लिए हम 20000 करोड़ रुपए के निवेश करेंगे. प्रणब अदानी ने यह भी कहा कि राज्य में मौजूद सीमेंट कारखाने को विभिन्न चरणों में 2500 करोड़ रुपए के निवेश से एक करोड़ टन सालाना क्षमता तक बढ़ाया जाएगा. प्रणव अदानी ने कहा कि बिहार में वर्तमान में बिजली उत्पादन की क्षमता की कमी है. इसकी क्षमता 6400 मेगावाट है, जबकि मांग 8000 मेगावाट से अधिक है. ऐसे में प्रस्तावित संयंत्र न केवल राज्य में बिजली की मांग और आपूर्ति के अंतर को पार्टी में मदद करेगा, बल्कि पड़ोसी राज्यों को भी बिजली उपलब्ध कराएगी. जानकारी के अनुसार, अदानी समूह बिहार में गति शक्ति रेलवे टर्मिनल, आईटीडीसी (अंतर्देशीय कंटेनर डिपो) और औद्योगिक वेयरहाउसिंग पार्क जैसे रणनीतिक बुनियादी ढांचे के विकास में भी लगभग 1000 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बना रहा है. प्रणव अदानी ने बताया कि हम स्मार्ट मीटर भी निर्माण में भी निवेश कर रहे हैं. बिहार पारंपरिक बिजली मीटर से स्मार्ट मीटर की ओर बढ़ रहा है, इसलिए अदानी ग्रुप पांच शहरों- सिवान, गोपालगंज, वैशाली, सारण और समस्तीपुर में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए 28 लाख से अधिक इकाइयों का भी निर्माण और उसे लेकर 2100 करोड़ रुपए का निवेश करेगा. इससे इस क्षेत्र में काम से कम 4000 स्थानीय नौकरियां सृजित होंगी. Tags: Adani Group, Bihar latest news, Gautam AdaniFIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 07:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed