क्या तेजस्वी पीछे पड़ गए हैं ओवैसी गोपालगंज कुढ़नी के बाद अब पटना में भी दिया झटका!

Bihar Politics: क्या असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी AIMIM तेजस्वी यादव के पीछे पड़ गए हैं? यह बात बिहार की सियासत में चर्चा का विषय बना हुआ है. यह सवाल इसलिए भी खड़ा हुआ है क्योंकि ओवैसी की पार्टी AIMIM लगातार तेजस्वी के की पार्टी राजद लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं.

क्या तेजस्वी पीछे पड़ गए हैं ओवैसी गोपालगंज कुढ़नी के बाद अब पटना में भी दिया झटका!
हाइलाइट्सअसदुद्दीन ओवैसी की AIMIM पार्टी की पीयू स्टूडेंट्स यूनियन चुनाव में एंट्री. पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में शबा कुतुब को AIMIM कैंडिडेट बनाया. PU में AIMIM की एंट्री तेजस्वी यादव के राजद के लिए माना जा रहा झटका. पटना. बिहार में राजद के सबसे प्रमुख वोट बैंक माई (MY) यानी मुस्लिम-यादव समीकरण में से एक मुसलमानों के बीच ओवैसी की पार्टी का बढ़ता झुकाव मुसीबत खड़ी करने वाली है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी  AIMIM ने बिहार में हुए उपचुनाव के दौरान गोपालगंज चुनाव में राजद की हार की सबसे बड़ी वजह बनी. इसके बाद AIMIM ने कुढ़नी में हो रहे उपचुनाव में उतरने का ऐलान किया. इसके बाद अब AIMIM ने पटना यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में भी एंट्री मार ली है. पीयू छात्र संघ चुनाव में पहली बार ओवैसी की पार्टी की एंट्री होती दिख रही है. दरअसल, पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में पहली बार AIMIM समर्थित शबा कुतुब को उपाध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया गया है. ऐसे में AIMIM के इस कदम से आरजेडी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. गौरतलब है कि पटना विश्वविद्यालय के छात्र चुनाव में राजद छात्र संगठन या फिर AVBP का मजबूत दबदबा रहा है. ऐसे में अगर AIMIM अपना उम्मीदवार खड़ा करता है तो तेजस्वी की पार्टी राजद मुश्किलें बढ़ेंगी क्योंकि उसका आधार वोट भी वही है जिसकी दावेदार अब ओवैसी पार्टी भी बनकर उभरी है. AIMIM के विधायकों को तोड़ने के बाद ओवैसी हमलावर दरअसल, बिहार में जब एनडीए सरकार में बीजेपी और जेडीयू साथ-साथ थी उस समय विधानसभा सत्र के दौरान ही तेजस्वी ने AIMIM के पांच में चार विधायकों को तोड़कर अपने पार्टी में मिला लिया था. AIMIM के चारो विधायकों के राजद खेमे में चले जाने के बाद राजद विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई थी. AIMIM के विधायकों के टूटने के बाद ओवैसी को बड़ा झटका लगा था. राजद के मुस्लिम वोट बैंक के लिए बड़ा खतरा साबित होंगे! इसके बाद से ही ओवैसी की पार्टी राजद पर लगातार हमलावर है. अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम बिहार में मुस्लिम वोटबैंक पर पकड़ मजबूत कर तेजस्वी यादव की पार्टी राजद को झटका देने की कोशिश में है. गोपालगंज उपचुनाव के नतीजों को देखे तो साफ पता चलता है कि AIMIM द्वारा मुस्लिम वोटबैंक में सेंधमारी के कारण राजद उम्मीदवार की हार हुई थी. ऐसे में कहा जा रहा है कि आने वाले समय में तेजस्वी के लिए ओवैसी नई चुनौती बनकर उभरने वाले हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: AIMIM, Asaduddin owaisiFIRST PUBLISHED : November 11, 2022, 13:36 IST