1997 की भयावह रातलक्ष्मणपुर बाथे नरसंहार ने समाज के जख्मों को गहरा कर दिया!

Laxmanpur Bathe Massacre: बिहार के अरवल जिले के लक्ष्मणपुर बाथे गांव में 1 दिसंबर 1997 की रात रणवीर सेना ने एक ऐसा नरसंहार अंजाम दिया जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया. 58 दलितों, जिसमें 27 महिलाएं और 16 बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. यह घटना 1992 के बारा नरसंहार के प्रतिशोध का हिस्सा थी जो भूमि विवाद और नक्सल आंदोलन से जुड़ी थी. रणवीर सेना की इस कार्रवाई ने बिहार में जातीय तनाव को और भड़का दिया जिसका असर आज भी दिखता है.

1997 की भयावह रातलक्ष्मणपुर बाथे नरसंहार ने समाज के जख्मों को गहरा कर दिया!