पटना के परसा बाजार में तेल एजेंसी पर नकाबपोश बदमाशों ने बोला धावा 9 लाख लूट कर फ़रार
पटना के परसा बाजार में तेल एजेंसी पर नकाबपोश बदमाशों ने बोला धावा 9 लाख लूट कर फ़रार
Bihar News: तेल एजेंसी के मालिक सूर्य दयाल कुमार ने बताया कि उनकी एजेंसी में चार कर्मचारी काम कर रहे थे. मंगलवार की शाम एजेंसी में कम लोग मौजूद थे. कलेक्शन का सारा रुपया आ चुका था तभी अचानक हेलमेट और मास्क पहने पांच अपराधी हथियार लेकर वहां आ धमके और सबको हथियार दिखाते हुए साइड कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने कैश काउंटर में रखे 9,19,000 रुपया लूट लिया और हथियार लहराते हुए फरार हो गए
पटना. बिहार की राजधानी पटना (Patna) में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. उनके मन से कानून और पुलिस का डर जाता रहा है. यहां के परसा बाजार के न्यू एतवारपुर में हथियारबंद अपराधियों ने तेल एजेंसी पर धावा बोल कर 9,19,000 रुपये लूट (Oil Agency Loot) लिये. बताया जा रहा है कि पांच की संख्या में आए बदमाश हेलमेट पहने हुए थे. यह घटना मंगलवार की शाम की है जब तेल एजेंसी के मालिक सूर्य दयाल कुमार दूसरे काम से कहीं बाहर गए थे. इस दौरान अपराधी एजेंसी में घुसे और उन्होंने वहां मौजूद सभी को हथियार के बल पर काबू में कर लिया. इसके बाद कलेक्शन के नौ लाख उन्नीस हजार रुपये लूट कर फरार हो गए.
घटना न्यू एतवारपुर के मुख्य सड़क स्थित तेल एजेंसी की है. लुटेरों ने शाम के जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया तब परसा बाजार पुलिस की गश्ती रहती है. इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. सूर्य दयाल कुमार ने बताया कि उनकी एजेंसी में चार कर्मचारी काम कर रहे थे. मंगलवार की शाम एजेंसी में कम लोग मौजूद थे. कलेक्शन का सारा रुपया आ चुका था तभी अचानक हेलमेट और मास्क पहने पांच अपराधी हथियार लेकर वहां आ धमके और सबको हथियार दिखाते हुए साइड कर दिया.
इसके बाद अपराधियों ने कैश काउंटर में रखे 9,19,000 रुपया लूट लिया और हथियार लहराते हुए फरार हो गए. घटना की जानकारी तेल एजेंसी के मालिक सूर्य दयाल कुमार को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी, लेकिन वो कई घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने तफ्तीश करते हुए वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उसमें हेलमेट और नकाब पहने हुए अपराधी दिखे. सभी की उम्र लगभग 25 के आसपास बताई जा रही है.
परसा थाना के प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने लुटेरों का जल्द सुराग लगाने का दावा किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Crime News, Looting and robbery, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 22:41 IST