IGIA: मैडम को किया Hello साहब की चढ़ीं त्यौरी दर्ज हुई FIR 25 अरेस्ट
IGIA: मैडम को किया Hello साहब की चढ़ीं त्यौरी दर्ज हुई FIR 25 अरेस्ट
आईजीआई एयरपोर्ट के बाहर महिला पैसेंजर को हैलो मैडम कहने की कीमत सलाखों के पीछे जाकर चुकानी पड़े. इस तरह के मामलों में आईजीआई एयरपोर्ट बीते पांच दिनों में 25 लोगों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...
IGI Airport: एयरपोर्ट टर्मिनल से बाहर निकली एक महिला पैसेंजर को हैलो मैडम… कहना बहुत भारी पड़ गया. महिला पैसेंजर के लिए लगाई गई यह पुकार कुछ ही दूरी पर खड़े ‘साहब’ ने सुन ली. साहब ने पहले कुछ दूरी बनाई और फिर इस शख्स पर अपनी निगाह जमा दी. यह शख्स माना नहीं और महिला पैसेंजर को जबरन रोककर बातचीत की कोशिश करने लगा. यह देखते ही साहब की त्यौरियां चढ़ गई. वह तेज कदमों से मौके पर पहुंचे और इस शख्स को दबोच लिया. बाद में, इस शख्स को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया.
वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने इस शख्स के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में यह गिरफ्तारी सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं रही, बल्कि इस शख्स की तरह हरकत कर रहे दूसरे लोगों की भी तलाश शुरू कर दी गई. देखते ही देखते करीब 25 लोग आईजीआई एयरपोर्ट में गिरफ्त में आ गए. आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने इन सभी 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. दरअसल, यह पूरा वाकया इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री और टू के एरावइल एरिया के बाहर का है. यह भी पढ़ें: लाहौर का चक्कर लगा लैंड हुआ IC-123, फिर पायलट की वर्दी में आया एक शख्स, कांप गई प्लेन में मौजूद पैसेंजर्स की रुह…. कॉकपिट में दाखिल होते ही इस शख्स ने कैप्टन को धमकाते हुए कहा कि प्लेन हाईजैक हो चुका है… प्लेन अब श्रीनगर नहीं लाहौर जाएगा. इस बीच, प्लेन में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख हाईजैकर आग बबूला हो गया और उसने… पूरी कहानी जानने के लिए क्लिक करें.
5 दिनों में 25 लोगों की हुई एयरपोर्ट से गिरफ्तारी
एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बीते दिनों एक महिला पैसेंजर टर्मिनल थ्री के गेट नंबर पांच से बाहर निकलकर ड्राइव लेन की तरफ बढ़ रही थीं. तभी पीछे से एक शख्स आया और हैलो मैडम… कहकर पुकारने लगा. महिला पैसेंजर ने इस शख्स की बात को नजरअंदाज किया और आगे बढ़ गई. बावजूद इसके, यह शख्स नहीं माना. वह महिला पैसेंजर को रोककर बोलने लगा कि सस्ती टैक्सी या सस्ता होटल चाहिए क्या? इस शख्स की बातें सुनकर महिला पैसेंजर काफी असहज हो गई. वहीं, इस शख्स की हरकतें कुछ ही दूरी पर खड़े दिल्ली पुलिस का अधिकारी देख रहा थे.
आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में तैनात यह अधिकारी आगे बढ़े और इस शख्स को दबोच लिया. बाद में, इस शख्स को दिल्ली प्रिवेंशन ऑफ टाउटिंग एक्ट मालप्रैक्टिस अगेंस्ट टूरिस्ट एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि ऐसे टाउट्स के खिलाफ आईजीआई एयरपोर्ट पर लगातार कार्रवाई जारी रहती है. 19 सितंबर से 24 सितंबर के बीच की बात करें तो दिल्ली प्रिवेंशन ऑफ टाउटिंग एक्ट मालप्रैक्टिस अगेंस्ट टूरिस्ट एक्ट के तहत 25 टाउट्स को गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ ही, इन टाउट्स की कार को भी जब्त कर लिया गया है. यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर कब्जे की थी कोशिश, एयर इंडिया के प्लेन में घुसे 47 आतंकी, थरथर कांपते बीते 6 घंटे, और फिर हुआ सब खत्म!… रिफ्यूलिंग के लिए सेशेल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे एयर इंडिया के प्लेन में अत्याधुनिक हथियारों से लैस करीब 47 आतंकी जबरन घुस गए और प्लेन को हाईजैक कर लिया. इसके बाद क्या हुआ, जानने के लिए क्लिक करें.
जापानी नागरिक से वसूले थे तीन मिनट के एक लाख रुपए
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों एक मामला सामने आया था, जिसमें इसी तरह के एक टाउट ने जापानी मूल के एक यात्री को होटल दिलाने के नाम पर अपनी कार में बैठा लिया था. इस विदेशी नागरिक से क्रेडिट कार्ड से करीब एक लाख रुपए लेने के बाद उनको बीच सड़क में छोड़कर फरार हो गए थे. जापान मूल के नागरिक ने इस बाबत आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराई हैं. वहीं, विदेशी नागरिक को ठगने वाले टैक्सी चालकों की तलाश जारी है.
मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम राम चंद्र मानवेंद्र सिंह सन्नी गोरे सिंह महेश चंद्र आशीष कुमार बादशाह राम अवतार सिंह निरंजन मोहित शर्मा अमित शर्मा पवन कुमार मघ सिंह गजेंद्र सिंह हरमन बलबीर उपेंद्र कुमार विशाल सुमित कुमार संजय राहुल दीक्षित सुमित कुमार सिंह शिवम गुप्ता रतन कुमार विकास कुमार
Tags: Airport Diaries, Crime News, Delhi airport, Delhi news, Delhi policeFIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 16:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed