राम मंदिर को लेकर भाजपा पर बरसे फारूक कहा- समर्थन किया तो मिट जाएगा अस्तित्व

Ram Mandir News: जम्‍मू कश्‍मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने राम मंदिर को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्‍होंने मुस्लिम समेत दूसरे वर्गों से एकजुट व सकर्त रहने की अपील की है.

राम मंदिर को लेकर भाजपा पर बरसे फारूक कहा- समर्थन किया तो मिट जाएगा अस्तित्व
जम्मू. नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने मुस्लिम समेत अन्‍य वर्गों को एकजुट और सतर्क होने की अपील की है. उन्‍होंने मुस्लिम समुदाय से आग्रह किया कि वे वोट पाने के लिए उन्हें ‘‘गुमराह’’ करने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रणनीति के खिलाफ सतर्क रहें. डॉ. फारूक अब्दुल्ला, नेशनल कान्फ्रेंस मुख्यालय में आयोजित गुज्जर-बक्करवाल सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्‍होंने गुर्जर समुदाय से भी भाजपा को वोट न देने का आह्वान किया. फारूक ने कहा कि यदि आप उनका समर्थन करेंगे तो आपका अस्तित्व मिट जाएगा. फारूक अब्‍दुल्‍ला यहीं नहीं रूके उन्‍होंने आगे कहा कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं और केवल अल्लाह ही जानता है कि वे (भाजपा) मुसलमानों का वोट पाने के लिए क्या करेंगे. वे राम मंदिर का इस्तेमाल करके हिंदुओं को गुमराह कर रहे हैं. फिर आपको (मुसलमानों को) तय करना होगा कि क्या करना है. इस साल अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने की संभावना है. अब्दुल्ला ने सभा में कहा कि ‘‘हिंदू उनके बहकावे में आ गए हैं.’’ अब्‍दुल्‍ला ने गुर्जर समुदाय को आगाह करते हुए कहा कि ‘अगर आप उनका (भाजपा) समर्थन करेंगे तो आपका अस्तित्व मिटा दिया जाएगा. उन्होंने गुर्जर और बकरवाल जैसे पिछड़े समुदायों के उत्थान के लिए अपनी पार्टी की सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को भी याद किया. . Tags: Jammu and kashmir, Ram Mandir, Ram Mandir ayodhya, Ram mandir newsFIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 03:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed