Arvind Kejriwal Exclusive Interview: सत्येंद्र जैन को मंत्री बनाए रखने के सवाल पर बोले केजरीवाल कहा- मेरे सभी विधायकों के खिलाफ केस दर्ज हैं

Arvind Kejriwal Exclusive Interview: दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन के सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे सभी विधायकों के खिलाफ मामले दर्ज हैं तो क्या सभी को निकाल दूं.

Arvind Kejriwal Exclusive Interview: सत्येंद्र जैन को मंत्री बनाए रखने के सवाल पर बोले केजरीवाल कहा- मेरे सभी विधायकों के खिलाफ केस दर्ज हैं
हाइलाइट्सअरविंद केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ मामला फर्जी है.अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे विधायकों के खिलाफ 167 मामले दर्ज हैं. Arvind Kejriwal Exclusive Interview: आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन इन दिनों अपने तिहाड़ जेल के वीडियो को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से हटाने की मांग कर रही है. वहीं आम आदमी पार्टी अपने नेता का बचाव करने में जुटी हुई है. हाल ही में तिहाड़ जेल में कथित रूप से मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बंद सत्येंद्र जैन का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मसाज कराते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद से विपक्ष हमलावर हो गया है. वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि फिजियोथेरेप्सिट की सलाह पर मसाज की सुविधा दी गई है. इसी कड़ी में न्यूज 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब दिया. पेश है बातचीत के कुछ अंश…. सवाल- सत्येंद्र जैन को अब भी मंत्री क्यों बनाया हुआ है जवाब- सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनके ऊपर कोई भी आरोप साबित नहीं हुए है. मैंने सारे कागज़ पढ़ लिए है, सारे केस फर्जी हैं. ऐसे तो इन लोगों ने मेरे सारे विधायकों पर केस करके रखा है. इन्होने हमारे सारे MLA पर 167 केस कर रखे हैं, जिसमे से 135 बरी हो चुके हैं. बाकी चल रहे हैं, उसमे भी बरी हो जाएंगे. इसके अलावा सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘ये लोग रोज मेरे ऊपर कीचड़ फेंकते हैं और मैं खड़े होकर कहता हूं की मैं कट्टर ईमानदार हूं. ये रोज कीचड़ फेक कर कहना चाहते हैं की नहीं-नहीं ये हमारे जैसा ही है, जैसे हम बईमान हैं, वैसे ये भी बईमान है. ये लोग मुझे बेईमान साबित करना चाहते हैं. अब आप मनीष सिसोदिया को ले लीजिए, मनीष का जो केस था उसके चार्जशीट में भी मनीष का नाम नहीं आया. कह रहे थे की किंग पिन है. जब पहले ही चार्जशीट में नाम नहीं है तो फ़र्ज़ी केस है न. तो ये लोग ऐसे फ़र्ज़ी केस करते रहेंगे मेरे लोगों के ऊपर तो मैं थोड़ी निकालते रहूंगा अपने लोगो को.’ #KejriwalToup24x7news.com वोट देना और जनता का समर्थन देना अलग बात है, राजनीति बदल रही है बहुत बड़ा बदलाव आ रहा है राजनीति – @ArvindKejriwal #AAP #MCDElections2022 #GujaratElections2022 @AamAadmiParty @AAPGujarat @KishoreAjwani pic.twitter.com/IxJ5N5zyks — up24x7news.com India (@up24x7news.comIndia) November 30, 2022

सवाल- सतेंद्र जैन के वीडियो आते रहे
जवाब- अब बीजेपी वीडियो कंपनी बन गयी है. कोई कह रहा था की दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दिल्ली में ये हाल हो गया है की वीडियो बनाने शुरू कर दिए है. वो भी फ्लॉप हो रहे हैं. कोई देखता ही नहीं. इन लोगों के तीन-चार दिन से तो वीडियो ही नहीं आ रहे हैं.

सवाल- गौतम साहब को क्यों बर्खास्त किया
जवाब- मैंने नहीं किया. उन्होंने इस्तीफा दिया और कहा कि इस्तीफा मेरा मंजूर किया जाए

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Arvind kejriwal, Arvind Kejriwal InterviewFIRST PUBLISHED : November 30, 2022, 17:59 IST