कांड से सहमा पूरा शहर! बाइक में मारी टक्कर गिरते ही अंधाधुंध फायरिंग फिर
कांड से सहमा पूरा शहर! बाइक में मारी टक्कर गिरते ही अंधाधुंध फायरिंग फिर
Chapra Advocate Murder Case: आमतौर ऐसा फिल्मों में देखने को मिलता है जब कुछ अपराधी किसी को घेर लेते हैं और उसके बाइक को ठोकर मारकर उस पर गोलियां बरसाना शुरू कर देते हैं. लेकिन, अब कुछ ऐसी ही तस्वीर बिहार बिहार के छपरा जिले में देखने को मिली. दरअसल बिहार के छपरा में बुधवार की सुबह-सुबह दो वकीलों की हत्या मामले में बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
छपरा. आमतौर ऐसा फिल्मों में देखने को मिलता है जब कुछ अपराधी किसी को घेर लेते हैं और उसके बाइक को ठोकर मारकर उस पर गोलियां बरसाना शुरू कर देते हैं. लेकिन, अब कुछ ऐसी ही तस्वीर बिहार बिहार के छपरा जिले में देखने को मिली. दरअसल बिहार के छपरा में बुधवार की सुबह-सुबह दो वकीलों की हत्या मामले में बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल वकील हत्याकांड मामले में जमीन विवाद की बात सामने आ रही है. पुलिस ने मृतक वकील राम अयोध्या प्रसाद के दो रिश्तेदारों को इस मामले में गिरफ्तार किया है जिनके नाम जगदीश राय और काली राय है. जबकि इस घटना को अंजाम देने वाले शूटर अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.
पूरी घटनाक्रम के बारे में बताया जा रहा है कि आज सुबह राम अयोध्या प्रसाद अपने पुत्र सुनील कुमार यादव के साथ रोज की तरह ही कोर्ट जाने के लिए घर से निकले. लगभग 7:30 राम अयोध्या प्रसाद बाइक से दुदही पुल के पास पहुंचे. तभी पीछे से एक बाइक सवार ने उन्हें जाकर टक्कर मार दी. इस घटना में टक्कर मारने वाला बाइक सवार और वकील राम अयोध्या प्रसाद अपने बेटे के साथ जमीन पर गिर गए। किसी भी पीछे से एक और बाइक सवार हथियार के साथ पहुंचा और जमीन पर गिरे वकील राम अयोध्या प्रसाद और उनके बेटे पर अंधाधुंध फायरिंग की जिससे दोनों की मौत हो गई.
सरेआम फायरिंग की घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई. घटनास्थल पर सबसे पहले एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह पहुंचे जिन्होंने मौके से गुजर रहे परिजनों का बयान लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें जगदीप राय और काली राय का नाम शामिल है. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस बीच सदर अस्पताल में घटना की सूचना मिलते हैं बड़ी संख्या में अधिवक्ता पहुंच गए और सड़क को भी जाम कर दिया. लेकिन, दो आरोपियों की गिरफ्तारी की बात सुनकर वकील शांत हुए और अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग के बाद जाम को हटा दिया.
मिली जानकारी के अनुसार जमीन के एक बड़े टुकड़े को लेकर राम अयोध्या प्रसाद का विवाद अपने पाटीदारों से ही चल रहा था जो कोर्ट में लंबित था. हाल ही में इसका फैसला राम अयोध्या प्रसाद के पक्ष में आया था जिसको लेकर दूसरे पक्ष के लोग नाराज चल रहे थे. हत्याकांड को इसी जमीन विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. मौके पर पहुंचे एसपी कुमार आशीष ने बताया कि घटना के पीछे जमीन विवाद की बात सामने आई है और पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. घटना में शामिल अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस टेक्निकल सर्विलांस का सहारा ले रही है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं. एसपी ने बताया कि दोषियों की पहचान कर जल्द ही सबको गिरफ्तार किया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 13:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed