छपरा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट से बिल्डिंग गिरी 3 लोगों की मौत 2 घायल

Bihar News: अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई. घटना में इमारत के मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो लोग घायल हुए हैं. मलबे में कई और लोगों के भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर मलबे में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास में लगी है

छपरा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट से बिल्डिंग गिरी 3 लोगों की मौत 2 घायल
छपरा. बिहार के छपरा (Chhapra) में एक बिल्डिंग में बम विस्फोट (Bomb Blast in Building) हुआ है जिससे वो ध्वस्त हो गयी है. धमाके के बाद चारों तरफ चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई है. घटना खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग गांव की है. धमाके के कारण जमींदोज हुई बिल्डिंग के मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो लोग घायल हुए हैं. मलबे में कई और लोगों के भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर मलबे में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास में लगी है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में गैर-कानूनी ढंग से पटाखा बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी. रविवार को पटाखा बनाने के दौरान बम विस्फोट हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बम विस्फोट की आवाज दो से तीन किलोमीटर दूर तक सुनी गई. धमाके के चलते बिल्डिंग में आतिशबाजी शुरू हो गई और वो भरभरा कर गिर पड़ी. इमारत के मलबे में कई लोग दबे बताए जा रहे हैं. इस बीच, छपरा बम विस्फोट मामले की जांच के लिए एफएसएल (FSL) की टीम मुजफ्फरपुर से घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है. बता दें कि खैरा इलाके में फैक्ट्री में बम बनाने के दौरान विस्फोट का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पूर्व में भी यहां बम बनाने के दौरान विस्फोट हो चुका है और एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News in hindi, Bomb Blast, Building collapsed news, Chhapra NewsFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 14:46 IST