केंद्र ने जारी की रैंकिंग व्यापार सुधार कार्य योजना 2020 लागू करने में सबसे आगे हैं ये राज्य
केंद्र ने जारी की रैंकिंग व्यापार सुधार कार्य योजना 2020 लागू करने में सबसे आगे हैं ये राज्य
Finance Minister nirmala sitharaman, Business, Gujarat: वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बृहस्पतिवार को इस बारे में रिपोर्ट जारी की. हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओड़िशा और मध्य प्रदेश अन्य राज्य हैं, जिन्हें रैंकिंग में लक्ष्य हासिल करने को लेकर सफल राज्यों के रूप में वर्गीकृत किया गया है.
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के प्रधानमंत्री बनने के बाद से देश ने व्यापार के क्षेत्र में काफी तरक्की की है. इस बीच केंद्र की तरफ से उन राज्यों की रैंकिंग जारी की गई जो व्यापार और व्यापार सुधार कार्य योजना 2020 लागू करने में सबसे आगे हैं. इस मामले में राज्यों और केंद्र शासमित प्रदेशों की रैंकिंग में आंध्र प्रदेश, गुजरात और तेलंगाना सबसे सफल प्रदेशों की श्रेणी के अंतर्गत शीर्ष सात में शामिल हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बृहस्पतिवार को इस बारे में रिपोर्ट जारी की. हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओड़िशा और मध्य प्रदेश अन्य राज्य हैं, जिन्हें रैंकिंग में लक्ष्य हासिल करने को लेकर सफल राज्यों के रूप में वर्गीकृत किया गया है.
आकांक्षी (एस्पायर) श्रेणी में असम, केरल और गोवा सहित सात राज्य शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार उभरते कारोबारी परिवेश की श्रेणी में दिल्ली, पुडुचेरी और त्रिपुरा सहित 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को रखा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Andhra Pradesh, Business news, Gujarat, Nirmala sitharamanFIRST PUBLISHED : June 30, 2022, 13:43 IST