गजब कर डाला भाई! सर्दी से बचने के लिए कार में अंगीठी जलाकर बंद कर लिए शीशे
गजब कर डाला भाई! सर्दी से बचने के लिए कार में अंगीठी जलाकर बंद कर लिए शीशे
Tonk News: टोंक जिले के निवाई में दो युवकों लापरवाही की हदें पार करते हुए सर्दी से बचने के लिए कार के अंदर अंगीठी रख ली और शीशे बंद कर लिए. कार में धुआं घुट जाने से दोनों युवक बेहोश हो गए. बाद में राहगीरों की उन पर नजर पड़ी तो उनको शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया.