राजस्थान: पुलिस ने पकड़ा सूट-बूट पहनकर चोरी करने वाला गिरोह देशभर में कर चुका है 18 वारदातें
राजस्थान: पुलिस ने पकड़ा सूट-बूट पहनकर चोरी करने वाला गिरोह देशभर में कर चुका है 18 वारदातें
Rajsamand police caught interstate thief gang: राजस्थान के राजसमंद जिले के कांकरोली पुलिस ने शादी समारोह में चोरी करने वाली अंतरराज्यीय चोर गैंग का खुलासा किया है. यह गैंग देशभर में 18 वारदातों में चोरी अंजाम दे चुकी है. पढ़ें ताजा अपडेट.
हाइलाइट्सकांकरोली पुलिस ने पकड़ा गिरोहमां-बेटे समेत तीन आरोपी गिरफ्तारबच्चों को प्रशिक्षण देकर करवाता है चोरी
राजसमंद. राजस्थान की राजसमंद जिले की कांकरोली थाना पुलिस ने शादी पार्टी और समारोह में चोरी करने वाली अंतरराज्यीय कड़िया गैंग (Interstate Chor Gang) का खुलासा किया है. इसमें शातिर मां बेटे समेत तीन आरोपी शामिल हैं. इस गिरोह ने देशभर में 18 से अधिक वारदातें करना कबूला है. यह गैंग बच्चों से चोरी की वारदातें करवाती है. इसके लिए उन्हें बकायदा सूट बूट पहनाकर शादी में भेजा जाता है। वहां ये बच्चे रैकी कर ज्वेलरी और नगदी से भरा बैग पार करके बाहर खड़े अपने साथी तक पहुंचा देते हैं। उसके बाद वहां से फरार हो जाते है.
कांकरोली थानाधिकारी डीपी दाधीच ने बताया कि इलाके के स्वास्तिक सिनेमा के पीछे गली नंबर एक में 6 नवंबर की दोपहर में एक बच्चे की जन्मदिन की पार्टी में 36 ग्राम सोने की ज्वेलरी सहित 13 हजार रुपये नकदी से भरा बैग चोरी हो गया था. इस चोरी के आरोप में अंतरराज्यीय चोर गिरोह के मां बेटे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने पूछताछ में राजसमंद, उदयपुर, चितौड़गढ़, अजमेर और भीलवाड़ा सहित देश के 18 राज्यों में कई वारदातें करते हुए करोड़ों रुपये की चोरी करना कबूल किया है.
बच्चों को चोरी करने के लिए पूरा प्रशिक्षण देते हैं
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने कड़िया नाम से गैंग बना रखी है. ये बच्चों को चोरी करने के लिए पूरा प्रशिक्षण देते हैं. ये अपनी गैंग में 10 से 13 साल के बच्चों को शामिल करते हैं. उसके बाद शादी-समारोह और अन्य बड़े आयोजनों में इनको भेजते हैं. वहां ये चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. कांकरोली थानाधिकारी डीपी दाधीच ने बताया कि आरोपियों में अमित सांसी, अमित की माता रेखाबाई और कबीर भानेरिया शामिल हैं. ये मध्य प्रदेश के राजगढ़ थाना इलाके के गुलखेड़ी थाना इलाके के रहने वाले हैं.
ये लोग अक्सर धर्मशाला आदि में ठहरते हैं
यह कड़िया गैंग बड़े-बड़े शहरों में वारदात को अंजाम देती है. ये लोग समूह के रूप में रहते हैं. ये शादी समारोहों के अलावा बैंकों में भी रैकी करके नकदी और ज्वैलरी के बैग उठाते हैं. गैंग के लोग उन्हें कोट-पैंट पहनाकर शादी समारोह में भेजते हैं. बच्चे रैकी करने के बाद नगदी और ज्वेलरी का बैग पार करके उसे बाहर खड़े अपने साथी को देते हैं. उसके बाद यह यह पूरी गैंग वह शहर छोड़कर फरार हो जाती है. ये लोग अक्सर धर्मशाला आदि में ठहरते हैं. महिला साथ होने के कारण पुलिस इन पर कम शक करती है. ये अपनी कार में ही सभी जरुरत की सामग्री रखते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Child thief gang, Crime News, Rajasthan news, Rajasthan policeFIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 15:12 IST