कोटा रेल मंडल देगा यात्रियों को खुशखबरी 160 KM प्रति घंटे से दौड़ेगी ट्रेनें

Kota News : कोटा रेल मंडल ट्रेनों की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ाकर 160 किमी प्रतिघंटे करने के लिए थिक वेब स्विच तकनीक को उपयोग करेगा. इसका कार्य तेजी से चल रहा है. इस साल के अंत तक इस प्रोजेक्ट को अमली जामा पहना दिया जाएगा.

कोटा रेल मंडल देगा यात्रियों को खुशखबरी 160 KM प्रति घंटे से दौड़ेगी ट्रेनें
हिमांशु मित्तल. कोटा. यात्रियों के समय की बचत करने और ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए अब कोटा रेल मंडल में भी थिक वेब स्वीच लगाने का काम तेजी से चल रहा है. थिक वेब स्वीच के उपयोग से ट्रेनों की रफ्तार 160 किमी प्रतिघंटा ले जाई जा सकेगी. कोटा रेल मंडल थिक वेब स्वीच लगाने का काम तेजी से कर रहा है ताकि ट्रेनों की रफ्तार को जल्द से जल्द और स्पीड पर चलाया जा सके. इससे केवल ट्रेनों की स्पीड ही नहीं बढ़ेगी बल्कि रेलवे को और भी कई फायदे होंगे. रेलवे अधिकारियों के अनुसार पटरियों पर ट्रेनों की दिशा बदलने के लिए टर्न आउट लगे होते हैं. अभी तक उसमें परंपरागत स्विच का यूज होता रहा है. लेकिन अब थिक वेब स्विच लगाने का काम तेजी से चल रहा है. थिक वेब स्विच लगाने का मुख्य उद्देशय ट्रेनों को 130 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बढ़ाना है. इससे भविष्य में ट्रेनों की स्पीड को 160 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाया जा सकेगा. इसके अलावा इससे लूप लाइन में भी ट्रेनों की गति 30 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 50 किमी प्रति घंटे हो सकेगी. इस नई तकनीकी के प्रयोग से ट्रेनों के संचालन के दौरान कंपन भी कम होता है. थिक वेब स्वीच से स्पीड बढ़ाने के साथ ही ये फायदे भी होंगे – थिक वेब स्विच रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को मजबूत बनाने के साथ-साथ उसकी लाइफ को भी बढ़ाता है. – थिक वेब स्विच की नई तकनीक के प्रयोग से टर्न आउट संबंधित फेलियर न के बराबर रह जाते हैं. – थिक वेब स्विच का मेंटिनेस पहले के पुराने सिस्टम की तुलना में कम आता है. – थिक वेब स्विच से ट्रैक पर अनुमानित गति बढ़ाई जा सकती है. – थिक वैब स्वीच की आधुनिक प्रणाली सामान्य प्वाइंट की तुलना में ज्यादा विश्वसनीय है. 2024 के आखिरी तक पूरा कर लिया जाएगा काम कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय के अनुसार कोटा रेल मंडल में पहली तिमाही में 106 लाइनों पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए थिक वेब स्विच लगाए गए हैं. रेलवे की सुविधाओं के विस्तार के उद्देश्य से इंजीनियरिंग विभाग की ओर से अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. इससे रेल परिचालन के साथ सुरक्षा में भी इजाफा किया जा सकेगा. इसी दिशा में पश्चिम मध्य रेलवे में अलग अलग रेलखंडों में स्पीड को बढ़ाने के लिए नई तकनीक का उपयोग कर रफ्तार को गति दी जा रही है. 2024 के आखिरी तक पूरे मंडल में थिक वेब स्वीच लगाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि ट्रेनों की रफ्तार तेज की जा सके. Tags: Indian Railway news, Kota news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 16:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed