विशालकाय अजगर ने किया स्ट्रीट डॉग का शिकार सामने आया हैरान कर देने वाला Live Video
विशालकाय अजगर ने किया स्ट्रीट डॉग का शिकार सामने आया हैरान कर देने वाला Live Video
अजगर ने निगला स्ट्रीट डॉग: राजस्थान के कोटा शहर में स्थित थर्मल पावर प्लांट में एक अजगर (Giant Python) ने स्ट्रीट डॉग को निगल (Street dog hunting) लिया. इसका लाइव वीडियो सामने आया है. यह अजगर अभी थर्मल पावर प्लांट में ही घूम रहा है. उसे रेस्क्यू नहीं किया जा सका है. इससे थर्मल कर्मचारियों में दहशत बनी हुई है.
हाइलाइट्सकोटा के थर्मल पावर प्लांट की घटनाअजगर अभी भी प्लांट परिसर में ही घूम रहा है
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा के थर्मल पावर परिसर में 13 फीट लंबे विशालकाय अजगर (Giant Python) के द्वारा स्ट्रीट डॉग के शिकार का लाइव वीडियो सामने आया है. अजगर को स्ट्रीट डॉग का शिकार (Street dog hunting) करते देखकर लोगों की सांसें थम गईं. वहां मौजूद लोगों ने धड़कते दिल से इसका वीडियो बना लिया. बाद थर्मल कर्मचारियों ने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को मौके पर बुलाया. लेकिन स्नेक कैचर ने अजगर का रेस्क्यू नहीं किया. इसके पीछे उसने कई कारण बताये हैं. अजगर द्वारा स्ट्रीट डॉग के किये गये शिकार का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
कोटा थर्मल के कर्मचारियों के अनुसार करीब 13 फीट लंबा यह अजगर कई दिनों से परिसर में घूम रहा है. मंगलवार शाम को कुछ कर्मचारियों को झाड़ियों के पीछे हलचल नजर आई. इस पर वे वहां पहुंचे तो उन्हें लंबा चौड़ा अजगर नजर आया. इस अजगर की लंबाई 13 करीब फीट बताई जा रही है. अजगर ने एक स्ट्रीट डॉग को अपने मुंह में दबा रखा था. यह डॉग आधा अजगर के मुंह में था और आधा बाहर.
स्ट्रीट डॉग को निगलकर चला गया अजगर
यह देखकर थर्मल के कर्मचारी वहीं ठहर गये. शिकार करने के दौरान अजगर कोई बहुत ज्यादा मूवमेंट नहीं कर रहा था. वह बस धीरे-धीरे स्ट्रीट डॉग को अपने मुंह में खींचता जा रहा था. इस दौरान अजगर काफी देर तक स्ट्रीट डॉग को मुंह में ही दबाकर बैठा रहा. करीब 1 घंटे बाद अजगर ने स्ट्रीट डॉग को पूरी तरीके से निगल गया. इसके बाद अजगर झाड़ियों में होता हुआ निकल गया.
थर्मल कर्मचारियों में दहशत बरकरार है
विशालकाय अजगर द्वारा स्ट्रीट डॉग का शिकार को देखकर कर्मचारी दहशत में आ गए थे. लेकिन कोई कुछ कर नहीं पाया. चूंकि अभी तक अजगर को रेस्क्यू नहीं किया गया है. लिहाजा थर्मल कर्मचारियों में दहशत बरकरार है. राजस्थान में इससे पहले भी अजगर द्वारा शिकार किये जाने का लाइव वीडियो सामने आ चुका है। बहरहाल थर्मल कर्मचारियों को डर है कि पता नहीं फिर अजगर आ जाये। थर्मल परिसर में अजगर की मौजूदगी को लेकर अब खासी सतर्कता बरती जा रही है. सुरक्षाकर्मियों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिये गये हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Kota news, Python Viral Video, Rajasthan news, Wildlife Amazing VideoFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 16:03 IST