कोटा में पैंथर ने फिर फैलाई दहशत: 40 घंटे से महल में स्थित स्कूल में छिपकर बैठा है पढ़ें अपडेट
कोटा में पैंथर ने फिर फैलाई दहशत: 40 घंटे से महल में स्थित स्कूल में छिपकर बैठा है पढ़ें अपडेट
Panther terror in kota: कोटा सिटी में एक बार फिर से पैंथर घुस आया है. इस बार पैंथर एक पुराने महल में घुसा हुआ है. इस महल में सरकारी स्कूल संचालित होती है. पैंथर इसमें गुरुवार रात से घुसा हुआ बताया जा रहा है. लेकिन उसे शनिवार दोपहर 12 बजे तक रेस्क्यू नहीं किया जा सका है. इससे इलाके में खौफ का माहौल बना हुआ है.
हाइलाइट्सकोटा के नांता इलाके में स्थित है यह पुराना महलकोचिंग सिटी कोटा में पिछले दिनों पैंथर एक घर में घुस गया थाकोटा सिटी में पैंथर की मौजदूगी से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा (Coaching city kota) में एक बार फिर से एक पैंथर (Panther ) दहशत फैला दी है. इस बार पैंथर ने एक सरकारी स्कूल पर कब्जा कर लिया है. यह स्कूल एक पुराने महल में स्थित है. करीब 40 घंटे के बाद भी पैंथर को रेस्क्यू नहीं किया जा सका है. आबादी क्षेत्र के स्कूल में पैंथर की मौजूदगी से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. स्थानीय लोगों की नींद हराम हो रखी है. पैंथर को पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद से उसकी लोकेशन तलाशी जा रही है. वहीं उसे पिंजरे में डालने के लिए मछलियों और मुर्गों का लालच दिया जा रहा है. लेकिन पैंथर है कि स्कूल से बाहर आने का नाम नहीं ले रहा है. बहरहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
जानकारी स्कूल में पैंथर के घुसने का मामला कोटा के नान्ता इलाके से जुड़ा है. नांता में स्थित एक पुराने महल में सरकारी स्कूल संचालित होती है. यह महल काफी बड़ा है. इसमें गुरुवार देर रात को एक पैंथर की मौजूदगी देखी गई. उसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस और वन्य जीव विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. लेकिन वन्यजीव विभाग की टीम को पैंथर के पग मार्ग नहीं मिल पाए. लेकिन बताया जा रहा है कि नांता के बुर्ज पर खड़े पैंथर का किसी शख्स ने वीडियो बनाया था. इसके बाद से ही इलाके के लोगों में पैंथर की दहशत हो गई.
पैंथर की दहशत: कोटा में 3 घंटे तक मचाए रखा हड़कंप, घर के किचन में घुसकर स्लैब पर सो गया आपके शहर से (कोटा) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब कोटा जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
5 Minute 25 Khabarein | 5 मिनट 25 ख़बर | Aaj Ki Taaza Khabar | Rajasthan Top News | up24x7news.com Rajasthan
Bharatpur | राज्यमंत्री जाहिदा खान का वीडियो वायरल, विजयी प्रत्याशियों ने पहनाई नोटों की माला
20 Minutes 20 Khabar | 20 मिनट में 20 अहम खबरें | Speed News | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan
Jaipur में बदमाशों ने की ATM लूट की कोशिश, सायरन बजते ही सामान छोड़कर भागे | Latest Hindi News
Mahro Rajasthan | देखिए प्रदेश की प्रमुख खबरें | Rajasthan Big News | Top Headlines | Rajasthan News
Bundi News | बदमाशों के हौसले बुलंद, कलेक्टर को पत्र लिखकर दी धमकी | Latest Hindi News
Dungarpur News | विस्फोटक मिलने के मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार | Hindi News | Latest News
CM Ashok Gehlot का बड़ा बयान, Indira Gandhi की Birth Anniversary पर क्या बोल गए? | Hindi News
Satyendra Jain Viral Video | तिहाड़ में सत्येंद्र जैन का मसाज वाला वीडियो वायरल, BJP ने उठाए सवाल
भाई की हैवानियत: 13 साल की सौतेली बहन से किया रेप, गर्भवती हुई तो करा दिया गर्भपात और फिर...
Indira Gandhi Birth Anniversary | पूर्व PM Indira Gandhi की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन | Hindi News राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब कोटा जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
30 घंटों के बाद भी पैंथर का कुछ पता नहीं चल पाया है
वन्यजीव अधिकारी बुधराम जाट ने बताया कि शुक्रवार को सुबह पैंथर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था. महलनुमा स्कूल में घुसे पैंथर की लोकेशन तलाशने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है. लेकिन करीब 30 घंटों के बाद भी पैंथर का कुछ पता नहीं चल पाया है कि वह इस महल में कहां बैठा है. इससे पहले शुक्रवार रात को पूरे इलाके में रातभर हेलोजन लाइट लगाकर पैंथर के डर के चलते पहरेदारी की गई.
पिंजरों में मुर्गें और मछलियां रखकर शिकार का लालच दिया जा रहा है
वहीं पैंथर को पकड़ने के लिए अलग-अलग पिंजरों में मुर्गें और मछलियां रखकर शिकार का लालच दिया जा रहा है. डर और दहशत के माहौल में लोग छतों पर टकटकी लगाए लगाए बैठे हैं. वहीं पूरे इलाके में लोगों से झुंड के साथ पहरेदारी कर सतर्क रहने की अपील की जा रही है. महल में स्थित स्कूल के बच्चों को पास के दूसरे सरकारी भवन में शिफ्ट किया गया है. वन विभाग की टीम ने शनिवार को सुबह फिर पैंथर को ट्रेंकुलाइज करने के लिए एंक्लोजर लगाया है. आसपास के इलाके में भी निगरानी की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Kota news, Leopard, Rajasthan news, Wildlife news in hindiFIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 12:04 IST